*मंडी में अत्याधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी - अपूर्व देवगन*

*मंडी, 29 जुलाई।* उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि मंगलवार तड़के लगभग 3.30 बजे मंडी शहर के वार्ड नंबर 5 (जेल रोड व पैलेस क्षेत्र) में अत्यधिक वर्षा से फ़्लैश फ्लड की घटना सामने आई है, जिसमें तीन लोगों की दुःखद मृत्यु की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। तेज़ बहाव में बहे चार व्यक्तियों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि घायल व्यक्ति का उपचार ज़ोनल अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 5 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन पशु हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है। संपत्ति और वाहन आदि के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों के लिए गुरुद्वारे में राहत शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें अब तक 22 लोगों को अस्थायी आश्रय दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में प्रभावित परिवारों को 20 तिरपालें वितरित की गई हैं।

*रेस्क्यू में सभी फंसे लोग सुरक्षित निकाले गए*

उन्होंने बताया कि इस दौरान 198 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे पास के नाले का जल बहाव रिहायशी इलाकों की ओर मुड़ गया और ज़ोनल अस्पताल तथा जेल रोड कल्याण धाम आश्रम क्षेत्र में कई घरों में पानी भर गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय नागरिकों की सहायता से तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसके तहत घरों में फंसे लगभग 32 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

*संयुक्त टीमें मौके पर तैनात रहीं*

उपायुक्त ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, पुलिस, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम मंडी की टीमें संयुक्त रूप से राहत व बचाव कार्यों में लगी रहीं। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए है और ज़रूरत के अनुसार हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंडी शहर के पुलघराट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की सूचना प्राप्त हुई, हालांकि इसमें किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास भी भूस्खलन की घटना हुई है। आपदा प्रतिक्रिया दलों गद्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

===============================

ग्राऊंड जीरो पर डटे रहे उपायुक्त, राहत कार्यों में होमगार्ड जवानों ने निभाई अहम भूमिका*

*मंडी, 29 जुलाई।* मंगलवार तड़के मंडी शहर में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन व फ्लैश फ्लड की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन सहित आपदा प्रंबंधन से जुड़ी सभी एजेंसियां व विभाग पूरी तरह मुश्तैद रहे। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्वयं ग्राऊंड जीरो पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान का नेतृत्व किया। विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे।
घटना के दौरान होमगार्ड के जवानों ने भी सराहनीय एवं निर्णायक भूमिका निभाई। जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई, होमगार्ड के 25 जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जवानों ने आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया, सड़कों पर फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला और अवरुद्ध मार्गों को खोलने में मदद की।
उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम मंडी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए तिरपाल वितरण, यातायात व्यवस्था तथा जनसुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
होमगार्ड जवानों की तत्परता और सेवा भावना के कारण राहत कार्यों को समय रहते सुचारू रूप से संचालित किया जा सका।
===================================
प्रभावित पहुंचे राहत शिविरों में, जिला प्रशासन का जताया आभार
मंडी, 29 जुलाई। मंगलवार तड़के मंडी शहर में हुई अत्यधिक वर्षा से प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत शिविरों में ठहराया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए, जिससे प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता मिल सकी।
प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए परिवारों को स्थानीय गुरुद्वारे में स्थापित राहत शिविर में स्थानांतरित किया गया, जहां उनके रहने, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है।
राहत शिविर में पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन, होमगार्ड, पुलिस, नगर निगम तथा अन्य राहत एजेंसियों के प्रयासों की सराहना करते हुए त्वरित सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से उन्हें इस कठिन समय में बड़ा संबल मिला।
जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं।
============================================
मंडी शहर में तीन दिन पेयजल संकट की आशंका, नागरिकों से संयम की अपील
मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पंप हाउस बंद, लगातार वर्षा से बाधित हुआ सुधार कार्य

मंडी, 29 जुलाई। अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल मंडी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी है कि शहर में भारी वर्षा के कारण आगामी तीन दिनों तक पेयजल संकट बना रह सकता है। उहल नदी में जलभराव प्रणाली (इंटेक सिस्टम) में अत्यधिक गाद जमा हो जाने से जल आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो गई है। इसके अतिरिक्त, मध्यानी नाला के समीप मुख्य पेयजल पाइपलाइन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। लगातार वर्षा और दुर्गम स्थल के कारण मरम्मत कार्य में विलंब हो रहा है। विभाग द्वारा युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया है, परन्तु बहाली में लगभग तीन दिन लगने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पड्डल पंप हाउस की मोटरें भी अत्यधिक गंदे पानी (टबिंड) के कारण फिलहाल कार्य नहीं कर पा रही हैं। वहीं, बिजनी, टारना, जेल रोड, सौली खड्ड, रामनगर, पुरानी मंडी, भिउली, खलियार, सन्यारड़ी, नेला, सौलीखड्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन टूटने की घटनाएं जल आपूर्ति व्यवस्था को और प्रभावित कर रही हैं।

जल संयम की अपील

जल शक्ति विभाग ने मंडी नगर क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे जल का उपयोग अत्यंत संयम एवं सतर्कता से करें तथा जल की बर्बादी से बचें। किसी भी समस्या या जानकारी हेतु विभाग के हेल्पलाइन नंबर 01905-222855 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिकारियों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर केवल आपात स्थिति में ही उपयोग किए जाएं। अधिशाषी अभियंता प्रवीण गुप्ता ने नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, जल आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र बहाल कर दिया जाएगा।