किसानों, पशुपालकों को दें आधुनिक तकनीक की जानकारी: डीसी
बोले, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के शुरू होने पर पशु पालक होंगे लाभांवित
मुर्गी पालन के आधुनिकीकरण को हैचरी खोलने पर हुई चर्चा
धर्मशाला, 29 जुलाई 2025। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में किसानों तक आधुनिक तकनीक की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि इस क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के साथ पशु पालक अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा डेयरी ढ़गवार में शीघ्र ही 1.5 लाख लीटर की क्षमता वाला दूध प्रसंस्करण संयंत्र अगले वर्ष जून में शुरू हो जाएगा जिसके मध्य नजर उन्होंने किसानों को उत्तम नस्लों के पशु पालने को प्रेरित किया ताकि इस संयंत्र का भरपूर लाभ लिया जा सके। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को आधुनिकीकरण हेतु पशु चिकित्सा संस्थानों में हूफ कटर मशीन स्थापित करवाने बारे भी निर्देश दिए तथा पशु आहार वितरण व पशु बीमा परियोजनाओं को धरातल पर किसानों के हक में अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिला में पशु उत्पादों की खपत का एक बहुत बड़ा हिस्सा भारी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के आधुनिकीकरण के जरिए हम खपत और आपूर्ति में असंतुलन को दूर कर सकते हैं जिससे स्वरोजगार सृजन में भी बढ़ोतरी होगी।
इस सेमिनार में जिले के विभिन्न इलाकों से पधारे प्रगतिशील पशुपालकों ने पशुपालन के विविधिकरण पर बल देते हुए जिलाधीश से सूअर पालन और मुर्गी पालन की दिशा में उपयुक्त कदम उठाने का सुझाव दिया। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि ने किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता हेतु बोर्ड के नियामक ढांचे की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला के मुर्गी पालन से संबंधित किसानों ने जिलाधीश के माध्यम से वैरियर पर वसूले जाने वाले टैक्स में कटौती एवं पालमपुर क्षेत्र में मुर्गी पालन के आधुनिकीकरण हेतु एक हैचरी खोलने हेतु भी विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने पशुपालकों, पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों और मांगों को संकलित करके सरकार को नीतिगत निर्णयों हेतु प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह संयुक्त निदेशक, डॉ सीमा गुलरिया उपनिदेशक, डॉ सूजे शर्मा सहायक निदेशक, डॉ संदीप मिश्रा सहायक निदेशक ,डॉ अनीश कुमार सहायक निदेशक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड वरुण गुप्ता, अखिलेश प्रसाद प्लांट इंजीनियर,पंचायत प्रतिनिधि जिला कांगड़ा के प्रबुद्ध फार्मर ने वडी सख्य में किशानो उपस्थित रहे ।
=======================================
*बिजली बिल भुगतान की अंतिम तिथि 31 जुलाई: सहायक अभियंता संतोष कुमार*
धर्मशाला, 29 जुलाई-हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सिद्धपुर (योल) के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान 31 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल लम्बित हैं, वे तत्काल प्रभाव से अपना बकाया भुगतान करें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के नियमानुसार काट दिए जाएंगे।
बिजली बिल का भुगतान उपमंडल कार्यालय सिद्धपुर (योल) के कैश काउंटर पर किया जा सकता है या फिर बोर्ड की वेबसाइट व विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
बिजली बिल से संबंधित किसी भी सहायता या जानकारी के लिए उपभोक्ता फोन नंबर 01892-246394 (प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं।
===========================================
सुंदरनगर विधायक श्री राकेश जामवाल जी के पिताजी के निधन पर शोक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उप मुख्य सचेतक श्री केवल सिंह पठानिया ने सुंदरनगर से विधायक श्री राकेश जामवाल जी के पूज्य पिताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में श्री पठानिया ने कहा कि यह दुखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
श्री पठानिया ने कहा कि इस कठिन समय में वह एवं उनका समस्त सहयोग सदैव श्री राकेश जामवाल जी के साथ खड़ा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।