चण्डीगढ़, 29.07.25- : श्री राधा माधव मन्दिर, सैक्टर 34 सी में मंदिर प्रधान चन्द्र कला डेहरा के सानिध्य मे तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में हुआ। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा कृष्ण को झूला झुला कर तीज के गीतों पर मंदिर के सभी सदस्य एवं सभी भक्तों द्वारा झूम नाच कर तीज त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम उपरांत आरती कर घेवर और खीर पुड़े का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया।