लड़की दो परिवारों की लाज होती है और दोनों परिवारों का मान-सम्मान बढ़ती है- बजरंग गर्ग
छात्रों ने पढ़ाई-खेलकूद में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है- बजरंग गर्ग
गोयंका स्कूल की अनेकों छात्राएं पढ़-लिखकर उच्च पदों पर कार्य कर रही है- बजरंग गर्ग
गोयंका स्कूल में छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर प्रकार उत्तम व्यवस्था की गई है- बजरंग गर्ग
हिसार, 29.07.25-- जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल में मेहंदी, राखी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अंगूरी देवी के नेतृत्व में किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीजीएसडी शिक्षा संस्थाओं व शिवालय मंदिर ट्रस्ट के प्रधान श्री बजरंग गर्ग थे। मेहंदी प्रतियोगिता श्रीमती सविता व मीनाक्षी देवी की देख-रेख में हुई। जिसमें प्रथम वंशिका, द्वितीय मानसी व तृतीय नेहा रही। राखी बनाओ प्रतियोगिता श्रीमती वीना व पूजा देवी की देख-रेख में हुई। जिसमें प्रथम प्रेरणा, द्वितीय विधि व तृतीय सिमरन रही। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता श्रीमती सोनिया व कविता देवी की देख-रेख में हुई। जिसमें प्रथम आस्था, द्वितीय कोमल व तृतीय जानवी रही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग ने प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित स्कूल के सभी मैनेजमेंट व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियां दो परिवारों की लाज होती है और दोनों परिवार का मान-सम्मान बढ़ती है जबकि छात्रों ने पढ़ाई-खेलकूद में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। गोयंका स्कूल की छात्रा पूजा ढंडा ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है और रेस्लींग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पर वैष्णवी व कराटे में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान पर भावना व खुशी के आने से स्कूल का नाम ऊंचा हुआ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि गोयंका स्कूल हर साल मेरिट पर आता है जबकि हरियाणा में पांच बार प्रथम स्थान पर आया है। स्कूल की अनेकों छात्राएं पढ़-लिखकर आज उच्च पदों पर कार्य कर रही है। गोयंका स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर प्रकार की उत्तम व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, सुरेंद्र सिंगला, ओम प्रकाश असीजा, रमेश लोहिया, प्रवीन जैन, जगत नारायण, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल, मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी, मुख्य अध्यापक गंगा लाल प्रसाद मौर्य ,दीपक कुमार, म्यूजिक टीचर रविन्द्र कुमार, किशन बागड़ी आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।