मनीमाजरा, 29.07.25- : वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा में आज तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में झूले को खूब सजाया गया। झूला झूलते हुए सभी स्टूडेंटस बेहद जोश में थीं। प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी की नन्ही स्टूडेंट्स हरियाली तीज पर हरी ड्रेस में खूब सज-धज कर पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने तीज के गीतों की धुन पर खूब डांस किया। प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने स्टूडेंटस के कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर उन्हें खूब सराहा।