पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में रघुनाथपुरा गावं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश बिलासपुर राहुल कुमार से मिला इस दौरान उन्होंने गांव की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया
BILASPUR, 28.07.25-,ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का रेलवे द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया गया,अधिग्रहण की वजह से उनके पास न तो स्थायी रास्ता शेष बचा है न ही सड़क सुविधा है नही पानी की सुविधा शेष बची है, इस गांव में 12 परिवारों के लोग रहते हैं,ग्रामीणों ने जिलाधीश के समक्ष मांग रखी है कि उन्हें जल्द से जल्द पकी सड़क की सुविधा के साथ जोड़ा जाए साथ मे पीने के पानी का स्थायी बन्दोदस्त किया जाए,ग्रामीणों ने जिलाधीश को बताया कि 2024 में स्थायीय प्रशासन द्वारा रेलवे निर्माणाधीन कम्पनी को आदेश जारी किए थे कि जल्द लोगों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए पर अभी तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई,जिलाधीश ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी और जल्द उन्हें सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा स्थायी रास्ते का प्रबंध किया जाएगा और स्थायीय ग्रामीणों को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए हेंडपम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस मौके पूर्व प्रधान रणजीत चौधरी,निका राम,चौधरी राम,सन्त राम,अश्वनी,पवन,सुरेंद्र,भगत राम,सतीश,पंकज ठाकुर,विशाल कुमार,नरेश कुमार,निशांत व अन्य लोग उपस्थित रहे।