गाहर स्कूल में शिक्षा को मिली नई उड़ान, मंत्री राजेश धर्मानी ने 40 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का किया उद्घाटन
बिलासपुर, 21 मई। प्रदेश सरकार में नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने मंगलवार को गाहर स्कूल में 40 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्मित नए अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस भवन में चार आधुनिक कक्ष शामिल हैं—साइंस रूम, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी रूम और आर्ट एंड क्राफ्ट रूम—जो विद्यार्थियों की समग्र शैक्षणिक और रचनात्मक विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निर्मित किए गए हैं।
मंत्री धर्मानी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नए भवन से छात्रों को न केवल पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा, बल्कि विज्ञान, तकनीक, कला और साहित्य जैसी विविध गतिविधियों में भी उनकी भागीदारी बढ़ेगी।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में नित नये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से हो सके। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को इन दोनों क्षेत्रों में प्रेरित करें।
उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज युवाओं को ज़रूरत है कि वह नशे के चंगुल में ना फसें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए तथा खेल और अन्य गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे कि प्रदेश और राष्ट्र सुदृढ़ और सशक्त बने।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान ताराचंद, एसएससी प्रधान मस्त राम, स्कूल की मुख्य अध्यापिका मंजू देवी तथा ददोल स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।===================================
आतंकवाद विरोधी दिवस पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ
बिलासपुर, 21 मई: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बचत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर बचत भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस हमें राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।