चंबा 19 मई 2025,विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत करीयां में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जय हिंद स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के अलावा चंबा रुमाल,अचार, चटनी, पापड़ तथा बड़ियां इत्यादि बनाकर प्रत्येक महिला प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं। जिससे उनके लिए अपने पारिवार में रोजमर्रा के जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करना आसान हो गया है। अब समूह से जुड़ी महिलाएं न केवल स्वयं व्यावसायिक गतिविधियां कर रही हैं बल्कि साथ लगते गांवों की अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित व प्रशिक्षित कर रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप साथ लगते गांवों के लगभग 8 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं इंकलाब महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत विभिन्न उत्पादों को बनाकर उन्हें स्थानीय बाजार के अलावा प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों में बेचकर हजारों रुपए की आय अर्जित कर रही हैं।
ग्राम पंचायत करीयां निवासी जय हिंद स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष दीपावली शर्मा ने बताया कि उनका समूह वर्ष 2019 से पंजीकृत है तथा समूह से जुड़ी महिलाएं हैंडलूम उत्पाद के अलावा चंबा रुमाल,अचार, चटनी, पापड़ तथा बड़ियां इत्यादि बनाकर प्रत्येक महिला प्रतिवर्ष लगभग 20 हजार रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर रही है। समूह की महिलाओं ने इन उत्पादों का बड़े स्तर पर उत्पादन व विक्री करना आरंभ किया। दीपावली शर्मा ने बताया कि वर्तमान में इंकलाब महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत जय हिंद स्वयं सहायता समूह, प्रयास स्वंय सहायता समूह, महादेव स्वयं सहायता समूह, आशा स्वयं सहायता समूह, गुरु नानक स्वयं सहायता समूह, साईं स्वयं सहायता समूह, कस्से माता स्वयं सहायता समूह तथा बनी माता स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं।
इन सभी 8 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 से अधिक महिलाएं विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों को अंजाम दे रही हैं।
दीपावली शर्मा ने बताया कि महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहे उत्पादों की नियमित बिक्री के लिए डीआरडीए चंबा द्वारा हरदासपुरा में उन्हें एक निशुल्क दुकान दी गई है जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की नियमित बिक्री की जाती है उन्होंने बताया कि इस दुकान के माध्यम से सालाना लगभग 12 लाख रुपए के उत्पाद बेचे जाते हैं जिससे उन्हें लगभग 2.5 लाख रुपए सालाना लाभ अर्जित हो रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाए जाते हैं जहां पर महिलाओं के रहने व खाने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा निशुल्क की जाती है तथा इन आयोजनों में बड़ी मात्रा में उनके उत्पादों की बिक्री होती है जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है। दीपावली शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा हरदासपुरा में डीआरडीए द्वारा दी गई दुकान में एक विशेष प्रिंटिंग मशीन भी लगाई गई है। इस प्रिंटिंग मशीन द्वारा कपड़ों तथा उपहार वस्तुओं इत्यादि पर प्रिंटिंग का कार्य किया जा रहा है जो कि उनकी आय का अतिरिक्त साधन है।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं मोनिका शर्मा तथा बीना मेहरा इत्यादि ने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मेलों तथा प्रदर्शनियों के अलावा हिम ईरा शॉपस में भी बेचे जाते हैं, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों तथा राज्य के बाहर आयोजित विभिन्न समारोहों व कार्यक्रमों में भी महिलाओं के उत्पाद लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) द्वारा प्रदान किए जा रहे मंच व मार्गदर्शन की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
विकास खंड मैहला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन एग्जीक्यूटिव प्रिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के मकसद से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि इसके लिए महिलाओं को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं तथा उन्हें वित्तीय सहायताएं भी दी जाती हैं ताकि वे मशीनरी व उपकरण इत्यादि खरीद कर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रत्येक महिला स्वयं सहायता समूह को 40 हजार रुपए दिए जाते हैं जिसमें 15 हजार रुपए मशीनरी के लिए जबकि शेष राशि कच्चे माल को खरीदने के लिए दी जाती है। प्रिया ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए खाद्य उत्पादों में ज्यादातर स्थानीय स्तर पर ऑर्गेनिक विधि से उत्पादित कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह उत्पाद बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड उत्पादों की तुलना में स्वास्थ्य के लिए अधिक पौष्टिक व लाभकारी होते हैं तथा इसी वजह से स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे खाद्य उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
बलबीर सिंह
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी,
चंबा, जिला चंबा
मोहल्ला अपर जुलाखड़ी
नजदीक लघु सचिवालय भरमौर चौक
पोस्ट ऑफिस हरदासपुर
पिन कोड 176318
मोबाइल नंबर +91 98821 37324