घुमारवीं में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री राजेश धर्मानी ने दी श्रद्धांजलि
घुमारवीं, 21 मई-स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को घुमारवीं के रैन बसेरा परिसर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राजेश धर्मानी ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत में आईटी और टेलीकॉम क्रांति की आधारशिला रखी। उन्होंने पंचायती राज को सशक्त बनाने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नींव रखने और भारत की विदेश नीति को नई दिशा देने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनके विजन और दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सॉफ्टवेयर निर्यात कर रहा है और वैश्विक स्तर पर एक डिजिटल महाशक्ति के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक उदारीकरण की नींव भी राजीव गांधी की नीतियों में छिपी थी। उन्होंने विज्ञान, तकनीक और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया, जिससे आज भारत आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बना है। वास्तव में यदि आधुनिक भारत का कोई निर्माता कहा जाए, तो राजीव गांधी का नाम सबसे आगे आता है।
इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का सपना था कि गांव, गरीब, युवा और किसान भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, और आज उनके उसी दृष्टिकोण का परिणाम है कि भारत तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, कांग्रेस सेवा दल के सचिव सोम प्रकाश सहित कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी तथा स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की