चंडीगढ़, 15 मई — आज सेक्टर 17 प्लाजा देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन स्थल “भारत माता की जय”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “जय हिंद” और “इंकलाब ज़िंदाबाद” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
करीब 2500 लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए भारतीय सेना को सम्मान अर्पित किया। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और पूर्व सैनिकों की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि चंडीगढ़ की जनता राष्ट्र की रक्षा में सेना के साथ एकजुट खड़ी है।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ के अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व प्रधान संजय टंडन, महापौर हरप्रीत कौर बबला, और पूर्व प्रधान अरुण सूद समेत अनेक प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय सेना के साहस, बलिदान और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें देश की असली ताकत बताया।
चंडीगढ़ की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह पाकिस्तान की किसी भी डराने की कोशिश से डरने वाली नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारत के नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों और आतंकी घुसपैठ की घटनाओं को लेकर भी लोगों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए आतंकियों को सेना ने उनके ही घर में घुसकर करारा जवाब दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने कई ऐसे ठिकानों को ध्वस्त किया जहाँ से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि पूरे देश के आत्मसम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से नागरिकों ने यह संदेश दिया कि भारत की जनता सेना के साथ है और हर आतंकवादी मानसिकता का डटकर मुकाबला करने को तैयार है। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रतीक बन गया