हमीरपुर 15 मई। एडीसी अभिषेक कुमार गर्ग ने जिला में संचालित किए जा रहे नशा निवारण केंद्रों के संचालकों को निर्देश दिए हैं वे इन केंद्रों में दाखिल सभी लोगों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं।
वीरवार को यहां गोल्डन एज ड्रग काउंसलिंग और पुनर्वास एवं एकीकृत योग साधना कक्ष के निरीक्षण के दौरान एडीसी ने ये निर्देश दिए। एडीसी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति निवारण समिति के सदस्यों ने इस केंद्र में मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
एडीसी ने कहा कि नशा निवारण केंद्रों में दाखिल रोगियों की हर महीने स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए। अगर कोई भी नशे का नया मरीज दाखिल होता है या डिस्चार्ज किया जाता है तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी जाए। साथ ही संबंधित कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया कि इन मरीजों की समय-समय पर नशे को छोड़ने के लिए परामर्श की जाए, ताकि वे शीघ्र-अतिशीघ्र नशे को त्यागकर समाज में अच्छा जीवन बिता सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, डीएसपी नितिन चौहान और समिति के अन्य सदस्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।