*निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवा 17 मई तक करें पंजीकरण
*8 हजार की राशि का मिलेगा प्रथम पुरस्कार
चंबा,मई 15-हिमाचल प्रदेश, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से दो स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स विजन फॉर हिमाचल प्रदेश वर्ष 2048 विषय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए चंबा जिला से संबंधित 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए युवाओं को 17 मई शाम 5 तक अपना नाम, व्हाट्सएप वाला मोबाइल नंबर और स्थाई पता ईमेल के माध्यम से वाईएसएसचंबा एट द रेट ऑफ जीमेल डॉटकाम (ysschamba@gmail.com) पर भेजना होगा ।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत युवाओं को 18 मई दोपहर 1 बजे तक निबंध के लिए विषय कार्यालय द्वारा व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
प्रतिभागियों को 1500 मे 2000 शब्द तक का निबंध लिख कर उसका पीडीएफ बनाकर विभागीय मेल पर 20 मई सांय 5 बजे तक भेजना होगा।
प्रतिभागी हिंदी तथा अंग्रेजी भाषाओं में अपना लेख लिख सकते हैं। इस चरण के श्रेष्ट पांच प्रतिभागियों को दूसरे चरण के लिए निबंध लेखन हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से चयनित 60 प्रतिभागियों की निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 8 हजार, दूसरे स्थान के लिए 5 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार एवं चौथे में दसवें स्थान तक रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को एक हजार की धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी।
======================================
33-मंडी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू
मंडी, 15 मई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 33-मंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं एसडीएम रुपिंद्र कौर ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए 01 अप्रैल 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा और अन्य सभी मतदाता 33-मंडी विधानसभा क्षेत्र में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, आधार कार्ड, आयु एवं निवास प्रमाण पत्र बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता सेवा पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप से ऑनलाइन भी पंजीकरण संभव है।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए 17 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोटली में भाषण, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में भी इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा चुनावी जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। हर माह के तीसरे शनिवार को इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर नई पीढ़ी को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा लें।
========================================
लावारिस बच्चों के परिजन सामने नहीं आए तो शुरू होगी गोद लेने की प्रक्रिया

हमीरपुर 15 मई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व लावारिस अवस्था में मिले तथा बाल आश्रम सुजानपुर में रखे गए दो बच्चों के परिजन अगर सामने नहीं आते हैं तो जिला बाल कल्याण समिति इन्हें 60 दिन के बाद गोद लेने के लिए कानूनी रूप से स्वतंत्र कर देगी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 3 जून 2017 को अंश नाम का बालक बाल कल्याण समिति चंडीगढ़ को लावारिस अवस्था में मिला था। इस बालक को चंडीगढ़ पुलिस की सहायता से बाल आश्रम सुजानपुर भेजा गया था। इस बालक को पारिवारिक देखरेख के लिए एक परिवार में दिया गया है। परंतु आज दिन तक इस बालक से मिलने कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। बालक अपना नाम अंश बताता है। तिलक राज आचार्य ने बताया कि इसकी उम्र लगभग 14 साल, रंग सांवला, लंबाई पांच फुट 6 इंच है तथा वह हिंदी भाषा की जानकारी रखता है।
दूसरा बच्चा सुखदेव (सुनील) 29 मई 2021 को ऊना में लावारिस अवस्था में मिला था। इस बालक को ऊना पुलिस और जिला बाल कल्याण समिति की सहायता से बाल आश्रम सुजानपुर भेजा गया था। परंतु आज दिन तक इस बालक से मिलने कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। बालक अपना नाम सुखदेव बताता है, जिसकी उम्र 14 साल, रंग- सांवला, लंबाई पांच फुट चार इंच है तथा वह हिंदी भाषा की जानकारी रखता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इन बालकों के जैविक माता-पिता या अभिभावक इन्हें लेना चाहते हैं तो वे 60 दिन के भीतर जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) के दूरभाष नंबर 01972-223344 या जिला कार्यक्रम अधिकारी के दूरभाष नंबर 01972-225085 पर संपर्क करके तथा अपनी पहचान स्वरूप दस्तावेज दिखाकर इन्हें ले जा सकते हैं।
इस अवधि के दौरान अगर इन बच्चों का कोई भी परिजन या रिश्तेदार सामने नहीं आता है तो जिला बाल कल्याण समिति हमीरपुर इन्हें कानूनी रूप से स्वतंत्र कर देगी, ताकि इन्हें गोद लिया जा सके।
==========================================

टौणीदेवी के कई गांवों में 16 और 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 15 मई। विद्युत उपकेंद्र टौणी देवी में 16 मई को उपकरणांे और लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते क्षेत्र के चारों अनुभागों टौणी देवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के विभिन्न गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
17 मई को टौणी देवी, टपरे, दरकोटी, छत्रैल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=========================================
धनेटा क्षेत्र के कई गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 15 मई। विद्युत उपकेंद्र धनेटा में 17 मई को उपकरणों को बदलने और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते कश्मीर, कांगू और बदारन फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।