हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें
हमीरपुर, 9 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हमीरपुर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की। यह बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं।
उपायुक्त ने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि एआई जनरेटेड फेक वीडियो और झूठी खबरों के प्रसार से सावधान रहें और केवल अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मैसेज आगे भेजने से पहले इसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, एसडीएम संजीत सिंह, एसीटूडीसी अनुपम कुमार, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एनपी अबरोल, भोटा चैरिटेबल अस्पताल के प्रशासक कर्नल जे.जग्गी, कमांडेंट होमगार्ड होमगार्ड विनय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=======================================
एचपीआरसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार ने सदस्य जगदीश चंद कौशल को दिलाई शपथ
हमीरपुर 9 मई । हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के अध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को पूर्व शिक्षा उप-निदेशक जगदीश चंद कौशल को आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शुक्रवार दोपहर बाद आयोग के हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी जगदीश चंद कौशल की नियुक्ति आदेश को अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष राजीव कुमार ने जगदीश चंद कौशल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में आयोग के उपसचिव राजीव ठाकुर, आयोग के सदस्य सुखदेव सिंह , नव-नियुक्त सदस्य के परिजन, एचपीआरसीए के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जगदीश चंद कौशल कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं तथा अभी हाल ही में शिक्षा उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए हैं । सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें एचपीआरसीए के सदस्य के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।
=========================================
10 और 11 मई को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हमीरपुर, 9 मई। विद्युत उपमंडल नं. 2 हमीरपुर के अंतर्गत विभिन्न फीडरों में मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के कारण 10 और 11 मई को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियन्ता सौरभ राय ने दी।
उन्होंने बताया कि 10 मई को सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे 11 केवी हीरा नगर फीडर में तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे सर्किट हाउस, हीरानगर, कृष्णा नगर (बाईपास क्षेत्र), फॉरेस्ट कॉलोनी, नादौन चौक सहित आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
जबकि 11 मई को सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक 11 केवी हमीरपुर लोकल फीडर, 11 केवी अणु माइक्रोवेव फीडर और 11 केवी मट्टन सिद्ध हमीरपुर फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे वार्ड नं. 2, वार्ड नं. 4, गांधी चौक, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, धरयाना, रेस्ट हाउस, प्रताप होटल, हीरानगर, गंदा नौण, कृष्णा नगर, सेंटर स्कूल, पक्का भरो, श्याम नगर, गोपाल नगर, नड्याना, झनयारा, साई अस्पताल, शास्त्री कॉलोनी, दोसड़का, फाटला, पंज्याली, बाई पास, पुलिस लाइन, प्रताप गली, हथली खड्ड, लालड़ी, लाहड़, जशोर, बारल, दुग्नेहडी, घनाल कलां, अणु कलां, फायर स्टेशन, घनाल खुर्द विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
========================================
वर्ष 2048 तक हिमाचल के लिए खेल दृष्टिकोण पर लेखन प्रतियोगिता
नगद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर
हमीरपुर, 9 मई। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय हमीरपुर द्वारा वर्ष 2048 तक हिमाचल प्रदेश के लिए खेल दृष्टिकोण विषय पर जिला एवं राज्य स्तरीय विचार अभिव्यक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं।प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए पंजीकरण 15 से 17 मई 2025 तक किया जा सकेगा। इसके बाद, प्रतिभागी 18 से 20 मई के बीच अपने लेखन (हिंदी या अंग्रेजी) को जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय में प्रत्यक्ष रूप से या ई-मेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ई-मेल के माध्यम से भेजे गए लेख को पीडीएफ फॉर्मेट में स्पष्ट रूप से स्कैन कर भेजना आवश्यक होगा।जिला स्तर पर उत्कृष्ट लेखन के आधार पर 5 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम 10 प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी हमीरपुर ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।