हिसार,09.05.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम व अग्रोहा टीलें के विकास पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम शुरु हुए लगभग 2 महीने हो गए है।
सरकारी अधिकारियों ने बताया की टीलें की खुदाई में काफी यादगार साम्रगी निकली है। वह साम्रगी टीलें में पड़ी है। अग्रोहा टीलें की खुदाई में जो भी साम्रगी निकली है। सरकार को उस साम्रगी को अग्रोहा धाम के म्युजियम में रखनी चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में आने वाले यात्री टीलें की खुदाई में जो समान निकाला है उसे देख सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में टीलें की खुदाई में मानव कंकाल, मीटी के बर्तन, लोहे का समान, पत्थर की मुर्तियां आदि काफी साम्रगी निकली है। बजरंग गर्ग ने कहा कि टीलें की खुदाई का काम काफी ढीली गति से चल रहा है।
सरकार टीलें की खुदाई के काम में तेजी लानी चाहिए। केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल घोषित करना चाहिए जबकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। अग्रोहा में टीला जो 125 एकड़ में है वह महाराजा अग्रसेन जी का महल होता था। अग्रोहा टीलें में महाराजा अग्रसेन जी की बेसुमार कीमती यादगार साम्रगी खुदाई में मिलेगी। महाराजा अग्रसेन जी की नगरी खुशहाली का प्रतिक थी। महाराजा अग्रसेन जी ने जरूरतमंदों को ऊंचा उठाने के लिए धन व अन्न के भण्डार खोल दिए थे। जिन्हें 5100 सालों बाद भी याद किया जा रहा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 12 मई 2025 को भारत देश की खुशहाली के लिए हवन- पूजन व भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा।जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमी भाग लेगें। इस अवसर पर स्वरूप चंद सिंगला पंजाब, अशोक गोयल यूपी, प्रेम गर्ग देहली, हनुमान मित्तल राजस्थान, रामकुमार गुप्ता चंडीगढ, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, चूड़ियां राम गोयल, अनन्त अग्रवाल,एन के गोयल,अनिल सिंगला, सत्यपाल अग्रवाल, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।