चण्डीगढ़,29.04.24- : श्रीमद् रामचरितमानस (रामायण) रामकथा दिव्य महोत्सव 30 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन सांय 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक सेक्टर 20 स्थित प्राचीन श्री गुग्गा माड़ी हनुमान मन्दिर के सामने रामलीला मैदान में आयोजित होगी। कथा व्यास विश्वविख्यात सन्त रमेश भाई शुक्ला जी होंगे। जानकारी देते हुए श्री गुग्गा माड़ी मन्दिर चैरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर 20 के प्रबंधक किशोरी लाल बडोनी ने बताया कि कथा के दौरान सती चरित्र, शिव विवाह, राम जन्म, राम विवाह, राम वनवास, भरत चरित्र, सीता हरण, जटायु प्रसंग, हनुमान मिलन, सीता खोज, सुंदरकांड पाठ, राम-रावण युद्ध व रामराज्य स्थापना आदि प्रसंगों के साथ कथा विश्राम होगा। प्रतिदिन कथा के उपरान्त अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।
4 मई को रक्तदान शिविर भी रखा गया है।