सोलन -दिनांक 25.03.2023

डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 26 मार्च को नौणी में

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 26 मार्च, 2023 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. शांडिल 26 मार्च, 2023 को प्रातः 11.30 बजे डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के सभागार में राज्य स्तरीय इंटर-डाईट खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यतिथि होंगे।

===========================

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित बनाएं निजी विद्यालय-शिक्षा विभाग
नाहन, 25 मार्च। सिरमौर जिला निजी विद्यालय संघ की बैठक शनिवार को नाहन में उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर करम चंद और उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में शिक्षा सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में निशुल्क शिक्षा के अधिकार 2009 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संदर्भ में सभी निजी विद्यालयों को विज्ञापन भी जारी करने के लिए कहा गया है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों और प्रवेश दिए गए विद्यार्थियों की सूचना 27 मार्च 2023 दोपहर एक बजे तक संबंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले निजि विद्यालयों में भी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों का विज्ञापन जारी करने के अलावा आरक्षित सीटों एवं विद्यालय में प्रवेश दिए गए विद्यार्थी के सूचना उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नाहन को तुरंत भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
===============================

विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड
हमीरपुर 25 मार्च। हाल ही में भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए नियुक्त विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से मांगे गए आवश्यक रिकार्ड को उपलब्ध करवाने के लिए 23 मार्च को आयोग के द्वार खोले गए।
अनुपम ठाकुर ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आयोग से रिकार्ड मांगा था और प्रदेश सरकार ने भी विभिन्न मदों पर प्रश्न पूछे थे। उक्त रिकार्ड और प्रश्नों से संबंधित पूरी सूचना उपलब्ध करवा दी गई है। विशेष कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लंबित सूचनाओं के निपटारे में अनुभाग अधिकारी इकबाल सिंह और अधीक्षक जीवन वर्मा ने दिन-रात कार्य किया।
अनुपम ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में जो भी नवीन सूचनाएं और रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मांगा जाएगा, उसे मुहैया करवाने के लिए भी पूर्ण तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के चार वाहनों को शिमला भेजने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ये सभी वाहन सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपे जाएंगे।

==================================

केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से

हमीरपुर 25 मार्च। केंद्रीय विद्यालय नादौन में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से केवल ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in केवीएसऑनलाइनएडमिशन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर 27 मार्च से 17 अप्रैल शाम सात बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक 6 वर्ष होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा दो और अन्य सभी कक्षाओं के लिए केवल खाली सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी। इन कक्षाओं की खाली सीटों के लिए 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय नादौन की वेबसाइट nadaunhp.kvs.ac.in नादौनएचपी डॉट केवीएस डॉट एसी डॉट इन पर दी जाएगी।
=======================================

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को प्रोत्साहित करने के लिए 28 को ऊना में होगी कार्यशाला
हमीरपुर और ऊना के अधिकारी, उद्यमी और अन्य हितधारक ले सकते हैं भाग
क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय द्वारा आयोजित की जा रही है कार्यशाला
हमीरपुर 25 मार्च। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय शिमला युवाओं की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को प्रोत्साहित करने के लिए 28 मार्च को ऊना के गांव लालसिंगी स्थित रायजादा रिजॉर्ट में जिला ऊना एवं हमीरपुर के हितधारकों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है।
हमीरपुर के कार्यकारी उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस कार्यशाला में उद्योग विभाग, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, अन्य संबंधित विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, कौशल विकास निगम और बैंक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के उद्योगपतियों, छोटे उद्यमियों एवं कारोबारियों, उद्यमियों से संबंधित विभिन्न संगठनों, फिक्की, सीआईआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फर्मों इत्यादि के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों को भी आमंत्रित किया गया है।
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि क्षेत्रीय कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की संभावनाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यकारी उपायुक्त ने जिला उद्योग केंद्र, कौशल विकास निगम, जिला के तकनीकी शिक्षण संस्थानों, उच्च शिक्षा संस्थानों और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों तथा जिला के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से ऊना में 28 मार्च को आयोजित होने वाली कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है।
कार्यशाला के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबरों 98153-92328, 62399-16431, 89882-44908, 70180-35644 पर संपर्क किया जा सकता है।

================================

विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड
हमीरपुर 25 मार्च। हाल ही में भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए नियुक्त विशेष कार्यकारी अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से मांगे गए आवश्यक रिकार्ड को उपलब्ध करवाने के लिए 23 मार्च को आयोग के द्वार खोले गए।
अनुपम ठाकुर ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आयोग से रिकार्ड मांगा था और प्रदेश सरकार ने भी विभिन्न मदों पर प्रश्न पूछे थे। उक्त रिकार्ड और प्रश्नों से संबंधित पूरी सूचना उपलब्ध करवा दी गई है। विशेष कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि लंबित सूचनाओं के निपटारे में अनुभाग अधिकारी इकबाल सिंह और अधीक्षक जीवन वर्मा ने दिन-रात कार्य किया।
अनुपम ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में जो भी नवीन सूचनाएं और रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मांगा जाएगा, उसे मुहैया करवाने के लिए भी पूर्ण तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के चार वाहनों को शिमला भेजने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ये सभी वाहन सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपे जाएंगे।