चण्डीगढ़ : बंगीय सांस्कृतिक सम्मिलनी, सेक्टर 35 के
लेडीज विंग द्वारा आज मातृ दिवस पर सेक्टर 15 स्थित ओल्ड एज होम में ल कूलर, बेडशीट्स सहित तकिया कवर, फल और जूस आदि सामग्री दान की। संस्था की सदस्यों इरा चक्रवर्ती, गोपा दास, सांत्वना राय, श्रीपर्णा बिस्वास, मिताली पाल, और पुतुल देय आदि ने वृद्ध निवासियों के साथ समय बिता कर सुख दुख सांझ किया।