हिसार, 12.05.25-,- अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व भण्डारें व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने धाम में पूजा-पाठ करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी है और अग्रसेन जी की राजधानी थी। अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी का मन्दिर के साथ 30 एकड़ में अग्रोहा धाम बना हुआ है। अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी, बाबा हनुमान जी की 90 फूट ऊँची प्रतिमा, माता सरस्वती देवी, श्री रामेश्वर धाम, 400 मीटर गुफा में माता वैष्णों देवी जी का मन्दिर, बाबा अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा, बाबा भैरों जी का मन्दिर, बाके बिहारी जी का मन्दिर, भगवान श्री राम चन्द्र जी, भगवान राधा कृष्ण जी, बाके बिहारी व महाभारत पर अधारित संचालित झांकियां बनी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ो रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाए गए है। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्यकरण किया जा रहा है। जिसमें 1250 सिटींग का आडिटोरियम का काम चल रहा है।

बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भजन समारोह में कलाकारों द्वारा काली कमली वाला मेरा यार है, सावरे को दिल में बसा कर तो देखो, मेरा आप की कृप्या से काम हो रहा है, गोविन्द मेरा है गोपाल मेरा है भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर सुभाष गोयल, रमेश गोयल, ओमकार गर्ग टोहाना, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सीएमओ राजीव चौहान, ऋषिराज गर्ग, अनंत अग्रवाल, अजय सिंगल, पवन गोयल, दीपक मंगला कैथल, महेश अग्रवाल मथुरा, आनंद गोयल, आशीष सिंगल पंजाब, रामलाल अग्रवाल दिल्ली, स्वरूप चंद मंगला राजस्थान, दीपचंद कंसल मध्य प्रदेश, आशीष सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।