सुजुकी मोटर के हान्सालपुर युनिट के लिए साक्षात्कार 29 मार्च को ऊना में
ऊना, 18 मार्च - आईटीआई ऊना में 29 मार्च को सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा हान्सालपरु यूनिट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, डीजल मकैनिक मोटर मकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वेलडर, ईलैक्ट्रिशियन, प्लास्टिक प्रोसैस आॅपे्रटर, टैªक्टर मकैनिक व पेंटर जनरल टेªडों में एनसीवीटी के तहत वर्ष 2017, 18, 19, 20, 21, व 2022 में पास आउट 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में 29 मार्च को प्रातः 9.30 बजे अभियार्थियं¨ का पहले पंजीकरण किया जाएगा। तदोपरान्त तकनीकी एॅव व्यवहारिक कौशल आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में ंसफल अभियार्थियं¨ का साक्षात्कार कम्पनी द्वारा लिया जाएगा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया मे ंसफल अभियार्थियं¨ को चयन पत्र आवंटन चिकित्सा परीक्षण एवं उपस्थिति दर्ज कराने सम्बन्धी मार्गदशर्न दोपहर बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान 21000/रुपये सीटीसी तथा 15750/रुपये नैट मासिक वेतन व अन्य सुविधाएँ देय होगी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभियार्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्कस कार्ड, हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्रों की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां तथा तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटा लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98166-10511 एॅंव 94181-30271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
===============================
सोलन दिनांक 18.03.2023
निजी स्कूल संबद्धता के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सोलन के कार्य क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न प्ले स्कूल एवं नए खोले जाने वाले प्ले स्कूलों को 31 मार्च, 2023 तक संबद्धता के लिए इमर्जिंग हिमाचल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह जानकारी आज यहां खण्ड प्रारम्भिक अधिकारी सोलन हरी राम चंदेल ने दी।

उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक इमर्जिंग हिमाचल पोर्टल पर ही पहली से पांचवी कक्षा तक के सभी निजी विद्यालयों एवं नए खोले जाने वाले विद्यालयों को भी सम्बद्धता प्राप्त करने एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा। यह आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोलन को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना सम्बद्धता प्राप्त सभी प्ले विद्यालयों को आवेदन करना आवश्यक है।

खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा खण्ड सोलन के प्रथम कक्षा से जमा दो कक्षा तक के सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने विद्यालय में सामाजिक रूप से कमज़ोर वर्गों के उन छात्र-छात्राओं की सूचना तैयार रखेंगे जिन्हें योजना के तहत 25 प्रतिशत आरक्षण मिलना है और जिन्हें इस आरक्षण के तहत विद्यालय में प्रवेश दिया गया है।

हरी राम चंदेल ने कहा कि इस संबंध में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का दौरा कर जानकारी प्राप्त की जाएगी। यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि विभिन्न विद्यालय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि इस विषय में किसी भी प्रकार की सूचना अथवा जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94184-59600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
===============================
दूसरे विश्व युद्व के शूरवीर योद्धा सम्मानित
मंडी, 18 मार्च । उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, मंडी कर्नल गोपाल गुलेरिया तथा भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के सदस्यों ने मण्डी जिला के चार शूरवीर योद्धाओं को उनके निवास स्थान जाकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें सम्मानित किया । जिसमें सिपाही संजू राम गांव दियारगी, तहसील बल्ह, सिपाही रुलदू राम गांव भ्यारटा, तहसील बल्ह, सिपाही कालू राम गांव लाका, तहसील सरकाघाट तथा सिपाही साधू राम गांव पिपली, तहसील पधर जिला मंडी सम्मिलित हैं ।
हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर दूसरे विश्व युद्ध में भाग वाले शूरवीर योद्धाओं को सम्मानित करने तथा उनकी समस्याओं का निदान करने का निर्णय लिया है।
उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग मंडी कर्नल गोपाल गुलेरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी मंडीवासियों के लिए ये गर्व का विषय है कि हमारे जिले में आज भी विश्व युद्ध के योद्धा रह रहे हैं ।



-0-