एचआरटीसी की आय में हो रही भारी वृद्धि : अजय वर्मा

हमीरपुर 16 मई। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शुक्रवार को यहां निगम के हमीरपुर मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में अजय वर्मा ने बताया कि बैठक में हमीरपुर मंडल के अंतर्गत निगम के 6 डिपो हमीरपुर, बिलासपुर, नालागढ़, ऊना, देहरा और संसारपुर टैरस की आय-व्यय, बस सेवाओं तथा अन्य मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
सभी 6 डिपो की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अजय वर्मा ने कहा कि हमीरपुर मंडल बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। इस मंडल के अधीन 563 रूटों पर कुल 589 बसें चलाई जा रही हैं, जिनमें 11 एसी बसें शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान हमीरपुर मंडल ने 182.47 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जोकि वर्ष 2023-24 की तुलना में 15.29 करोड़ रुपये अधिक है। उपाध्यक्ष ने कहा कि निगम के समस्त कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत से ही यह संभव हो सका है। मंडल के कर्मचारियों ने वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में 2.16 करोड़ रुपये के तेल की बचत भी की। टायरों के खर्चे में भी 16 लाख रुपये की बचत की गई तथा बसों के बेहतर संचालन के लिए 5.31 करोड़ रुपये के नए टायर भी खरीदे गए।
अजय वर्मा ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम ने हमीरपुर से अयोध्या और वृंदावन के अलावा चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नैना देवी, दियोट सिद्ध और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी बस सेवाएं आरंभ की हैं। भविष्य में भी लोगों की मांग पर ग्रामीण क्षेत्रों तथा लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कि परिवहन निगम पर्यावरण के प्रति बहुत ही गंभीर है तथा अपने बेड़े में बड़े पैमाने पर ई-बसों को शामिल करने जा रहा है। अभी धर्मशाला तथा शिमला में ई-बसों का संचालन किया जा रहा है तथा हमीरपुर मंडल के अधीन नादौन में जल्द ही ई-बस डिपो की स्थापना की जाएगी। इस ई-बस डिपो के लिए नई बसों की खरीद की जा रही है।
इस अवसर पर हमीरपुर मंडल के डीएम राजकुमार पाठक, डीडीएम विवेक लखनपाल और निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

==================================

पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन की अधिसूचना जारी, 23 तक दाखिल करें दावे या आपत्तियां

हमीरपुर 16 मई। उपमंडल हमीरपुर के अंतर्गत विकास खंड हमीरपुर, बमसन और सुजानपुर की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों की परिसीमन प्रक्रिया के अंतर्गत परिसीमित वार्डों की सूची को अधिसूचित कर दिया गया है।

इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि परिसीमित वार्डों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति, सुझाव या दावे 23 मई तक दाखिल किए जा सकते हैं। ये दावे या आपत्तियां एसडीएम कार्यालय हमीरपुर या संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
एसडीएम ने संबंधित नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने सुझाव, दावे अथवा आपत्तियां निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि परिसीमन प्रक्रिया को पारदर्शी, लोकहितकारी एवं जनसहभागिता आधारित बनाया जा सके।

==============================

नादौन में 17 को नहीं होंगे ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग

नादौन 16 मई। एसडीएम और पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राधिकारी कार्यालय नादौन के अंतर्गत 17 मई को प्रस्तावित ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है।
एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।