नगरोटा, धर्मशाला, 16 मई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कबाड़ी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भूमि पूजन के उपरांत कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में कांगड़ा जिला के सबसे पहले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का भूमि पूजन नगरोटा विस में हुआ है इस पर पांच करोड़ खर्च होंगे, नगरोटा विस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज सहित कई आईटीआई तथा बडोह महाविद्यालय नगरोटा के विकास की तस्वीर को बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली ने नगरोटा में विकास मजबूत नींव रखी है तथा उसी पर अब नई इबारतें गढ़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जीएस बाली का एक ही सपना था कि नगरोटा विस एक विकास की दृष्टि से एक आदर्श विस क्षेत्र बनकर अपनी पहचान कायम करे।
आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में वर्तमान सरकार हिमाचल के हर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वचनबद्व तथा निर्धनों तथा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। नगरोटा में पर्यटन विकास के लिए नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं इसी के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नियमित तौर पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसिपल दीपक बसंल, प्रवक्ता संजीव गाँधी व अन्य ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।