उपमुख्य सचेतक ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई
धर्मशाला, 15 मई। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया।
उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, निरंतरता और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, शिक्षक एवं शुभचिन्तकों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी और निष्ठा से ही कठिन से कठिन लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।

=========================================

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार 21 मई को
धर्मशाला 15 मई: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि डाॅक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी जिला सोलन द्वारा सेल्फ मैनेज्ड टीम के 55 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु पुरूष एवं महिला दोनों ही आवेदक पात्र होंगे व शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास(साइंस), कम से कम 60 प्रतिशत तथा आयु 18 से 20 वर्ष रखी गई है। आवेदक 2024-25 का पासआउट होना चाहिए। कम्पनी द्वारा रूपये 175000/- प्रति वर्ष वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 20 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, देहरा तथा 21 मई 2025 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, धर्मशाला में सुबह 10ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.inपर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही डाॅक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मो॰ 07807822548 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

=====================================

17 अप्रैल को बिजली बंद
धर्मशाला 15 अप्रैलः विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को 11 केवी बरवाला फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, झिओल, बरवाला, आधुनिक स्कूल छैंटी आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग बिजली विभाग को सहयोग करें।