हरियाणा सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर अनाप-शनाप वेट कर में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया है- बजरंग गर्ग
January 21, 2021 01:30 PM
हिसार,21.01.21- हरियाणा चंडीगढ़ - व्यापार मंडल के राज्यस्तरीय प्रतिनिधि की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई! इस बैठक में व्यापार व उद्योग कम होने, जीएसटी के तहत टैक्सों में बढ़ोतरी करने, लगातार महंगाई बढ़ने पर गंभीर चिंता प्रकट की! व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के तहत आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं व सभी समान पर अनाप-शनाप टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने का काम किया है! केंद्र सरकार ने जीएसटी लगाते समय व्यादा किया था कि एक देश एक टैक्स भारत देश में होगा मगर कपड़ा,चीनी,खाद्य, धूप अगरबत्ती, खेती में प्रयोग आने वाली दवाईयां आदि पर टैक्स नहीं था, उस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया! जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर था उन पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और पेट्रोल व डीजल पर जो भारी भरकम वेट कर हैं, उस पर टैक्स कम करके जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया जो देश व प्रदेश की जनता के साथ धोखा है! प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स लगाने से व पेट्रोल-डीजल पर अनाप-शनाप वेट कर बढ़ाने से देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है! यहां तक की पिछली सरकार में डीजल पर 9.24 प्रतिशत वेट कर हुआ करता मगर हरियाणा सरकार ने 21.40 प्रतिशत वेट कर व पेट्रोल पर 21 प्रतिशत वेट कर की जगह 30 प्रतिशत वेट कर लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है जबकि सरकार को अपने व्यादे के अनुसार पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके उसे जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए था और अपने व्यादे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए थी! उल्टा सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस हरियाणा सरकार ने लगाकर किसानों के साथ ज्यादति की है जिसके कारण देश व प्रदेश में महंगाई व काफी हद तक बेरोजगारी बढ़ी है! प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग है कि सरकार को पेट्रोल व डीजल पर वेट कर कम करके जीएसटी के दायरे में लाया जाए, जीएसटी में टैक्सों में सलीकरण करके टैक्स की दरें कम की जाए और सब्जी व फलों पर हरियाणा सरकार ने हाल ही में जो मार्केट फीस लगाई है उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए! इस बैठक में जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र ठकराल टोहाना, झज्जर जिला प्रधान सोहन सिंह गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता राज कुमार गोयल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे!
फोटो बाबत-व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9041047625
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook