ऊना विस क्षेत्र के पीआरओ और एपीआरओ के लिए प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित

ऊना, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 और दो विधानसभा उप चुनावों के दृष्टिगत वीरवार को विधानसभा क्षेत्र ऊना के लिए चुनावी डयूटी देने वाले पीआरओ और एपीआरओ को प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यायल ऊना में करवाया गया। प्रथम चुनावी पूर्वाभ्यास में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त ने चुनावी डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से आहवान किया कि वे चुनावी रिहर्सल के दौरान दी जानी वाली व्यवहारिक जानकारी को बखूवी ग्रहण करें तथा चुनावों से संबंधित अपनी डियूटी को पूर्ण लगन व निष्ठा से निभाएं। इस प्रथम पूर्वाभ्यास प्रक्रिया में 101 पीआरओ और 113 एपीआरओ ने भाग लिया।

चुनावी रिहर्सल कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया तथा इस दौरान इस्तेमाल होने वाली सामग्री के अलावा ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रेक्टिल अभ्यास कराया गया। इसके अलावा चुनावी डयूटी के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से भी चुनाव संबंधी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चैहान, कानूनगो निर्वाचन हरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

==================================

स्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर
ऊना, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने व प्रथम बार मतदान करने वाले नये पंजीकृत मतदाताओं को मताधिकार के महत्व बारे जागरुक करने के उद्देश्य से ज़िला ऊना में संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज चिंतपूर्णी विस क्षे़त्र के गांव खरोह व हाई स्कूल भरेड़ में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी कड़ी में आईआरबीएन बनगढ़ के एकलब्य कलामंच के जत्थे ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुकता संदेश व मतदान के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के ज़रिये कलाकारों ने ज़िला के विभिन्न सरकारी व निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनमानस तक मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाने और उनके मत को सही ढंग से प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूक रैली निकाली जिसमें स्लोगन पट्टियों और नारों के जरिए स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता संदेश दिया।
पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में चुनावी साक्षरता क्लब के अंतर्गत शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल के दिशानिर्देशों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के उद्बोधन में सभी को मतदान करने के महत्व के बारे में बताया गया एवं सभी को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान आवश्यक है तथा सभी को अपनी विशेष जिम्मेदारी समझनी चाहिए।