चण्डीगढ़, 04.05.24- : भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ प्रान्त की प्रान्तीय को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक श्री सत्य नारायण मन्दिर धर्मशाला, सेक्टर 22-सी, चण्डीगढ़ में सम्पन्न हुई जिसमें प्रान्त, जोन तथा शाखाओं की सभी कार्यकारिणी के लगभग 250 सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में चण्डीगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी संजय टंडन, जो भारत विकास परिषद के सदस्य भी हैं, का भी सम्मान किया गया। बैठक में अजय दत्ता, निदेशक, डायग्नॉस्टिक सेंटर, भारत विकास परिषद्, चंडीगढ़, पीके शर्मा, अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार, महासचिव, जसपिंदर कौर, वित्तसचिव, विनोद पंडित, संगठन सचिव, अशोक गोयल, साक्षरता प्रोजेक्ट के निदेशक आदि उपस्थित रहे। यह बैठक साक्षरता प्रकल्प जिसके अंतर्गत चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 650-700 आर्थिक रूप से कमजोर परंतु होनहार बच्चों को किताबें, लेखन सामग्री, वर्दी इत्यादि मुफ्त दी जाती है, को सफल बनाने के चर्चा की गई। यह प्रोग्राम टैगोर थियेटर में 15 मई को होना है। संजय टंडन ने भारत विकास परिषद के निस्वार्थ किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।