करनाल , 22.08.25-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत तैयार हुए संसाधनों और सेवाओं का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के सहयोग से संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों और ग्रामीण समुदाय के हितधारकों को प्रशिक्षित करेगा। इस संबंध में हैदराबाद में हुई दो दिवसीय लेख-शाला व कार्यशाला में प्रतिभागिता के उपरांत यहाँ जारी एक वक्तव्य में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।
डॉ.चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान की आंतरिक ऑडिट केंद्र में कोर्स डायरेक्टर डॉ. हेमन्त कुमार की अगुवाई में चार दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के वर्तमान चरण में उत्पन्न हुए संसाधनों और सामग्री की देख रेख और प्रबंधन पर विस्तृत विमर्श किया। इस क्रम में अब राज्यों के ग्रामीण विकास संस्थान स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों और समुदाय से जुड़े हितधारकों को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गाँव और किसानों की संपन्नता के लिए जो भी योजनाएं लागू की जा रही हैं, उनमें एक एक पाई का सदुपयोग सुनिश्चित करना आवश्यक है। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से डॉ. हेमंत कुमार और सी.आई.ए.आर.डी. हैदराबाद की टीम को हरियाणा पधारने और इस कार्य में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान की मदद करने का आवाहन किया।