नशामुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला मुख्यालय में नशे के खिलाफ दिलाई शपथ
मंडी,13 अगस्त 2025-जिला प्रशासन मंडी द्वारा आज डीआरडीए हाल में "नशामुक्त हिमाचल" अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र को भी प्रभावित करता है, इसलिए हम सब को इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आना होगा।
डॉ. मदन कुमार ने सभी सेआह्वान किया कि वे स्वयं नशामुक्त रहें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि जिला, प्रदेश और देश को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
==================================
18 से 22 अगस्त तक होंगे सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 200 पदों के लिये साक्षात्कार
धर्मशाला, 13 अगस्त: सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा पुरूष सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला, जिला काँगड़ा को अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुये क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों हेतु 19 वर्ष से 40 वर्ष के दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जिनकी वजन 52 किलो ग्राम से 95 किलो ग्राम हो लम्बाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो, साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवार को 17 हजार 500 से 22 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 18 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में, 19 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय काँगड़ा में, 20 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां में, 21 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में तथा 22 अगस्त, 2025 को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा सूरियां में प्रातः 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र, यदि हांे साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 85580.62252 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है । सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर अपनी ईमेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। विभागीय बेवसाईट ीजजचेरूध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर आॅनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
======================================
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में कक्षा आठवीं की प्रवेश परीक्षा घोषित
धर्मशाला केन्द्र के दो अभ्यर्थी चयनित
धर्मशाला, 13 अगस्त: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में कक्षा आठवीं की प्रवेश परीक्षा के जून 2025 सत्र का परिणाम घोषित हो गया जिसमें धर्मशाला केन्द्र के दो अभ्यर्थी अनवित ठाकुर (जयसिंहपुर) रोल नंबर- 15 तथा ईशांत शर्मा (चम्बा) रोल नंबर-25 ने यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला कर्नल गोपाल गुलेरिया ने इन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को ऐसी परीक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे कि देश की सैन्य शक्ति और मजबूत हो।