नीलोखेड़ी/करनाल, 05.08.25- प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के वर्तमान कार्यकाल का आधा समय बीत चुका है। यह बीते ढाई वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को ईमानदारी से आंकने और शेष कार्यकाल के लिए ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने का समय हैं। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने यह टिप्पणी राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान नीलोखेड़ी में उकलाना और पिहोवा ब्लॉक की पंचायत समितियों के सदस्यों और पदाधिकारियों से रूबरू होकर की। दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आज संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. सोनिका भट्टी ने की। निदेशक हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहां कि जुनून और दृढ़ निश्चय से बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी अपनी क्षमताओं का भलीभांति आकलन करें ताकि वह ग्रामीण विकास को गति दे पाए। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्थान और सरकार उनके विकास के लक्ष्यों को साकार करने में पूर्ण सहयोग देगी।
उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना काम स्वयं करें। सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण के कार्यक्रम विशेष रूप से महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रहे हैं। प्रधानाचार्या डॉ सोनिका भट्टी ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण समाप्त करके जाने के बाद भी प्रशिक्षु जनप्रतिनिधियों और संस्थान के प्रशिक्षक के बीच एक सजीव संबंध कायम रहेगा। पिंकी देवी अध्यक्ष एवं कुलप्रीत बादल उपाध्यक्ष पंचायत समिति पिहोवा और श्री रविंद्र मलिक , अध्यक्ष एवं किरण उपाध्यक्ष उकलाना पंचायत समिति ने इस कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताया।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के संकाय सदस्य संदीप भारद्वाज, कमलदीप सांगवान, लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल, लेक्चरर डिंपी मल्होत्रा , सौरभ अरोड़ा, देशराज, लखविंदर कुमार, नारायण दत्त आदि मौजूद रहे ।