चंबा, जुलाई 31-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 2 अगस्त से 4 अगस्त तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 1 अगस्त को देर सांय सिहुंता पहुंचेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 2 अगस्त को सिहुंता - चंबा मार्ग में आने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा सांय 8 बजे अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि होंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 3 अगस्त को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के साथ चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह में भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 4 अगस्त को प्रातः चंबा से शिमला प्रस्थान करेंगे ।