सोलन-दिनांक 25.10.2025-समर्थ कार्यक्रम के तहत आज सोलन ज़िला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सेे सम्बद्ध कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा से निपटने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
सुनीता सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के छात्रों को अवगत करवाया गया कि भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ आदि आपदाएं अचानक से ही आती हैं। इन आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता परन्तु इनसे बचने के इंतजाम पहले से ही किए जा सकते हैं। उपायों के माध्यम से जानो-माल के नुकसान को न्यून किया जा सकता है।
कलाकारों ने नया बस अड्डा सोलन में उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि हिमाचल आपदा की दृष्टि से एक संवेदनशील राज्य है। जहां पर वर्षा, भूकम्प, बाढ़, जमीन धंसने की घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इससे बचाव के लिए जानकारी होना आवश्यक है।
सप्तक कला मंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड के चायल बाज़ार व कण्डाघाट बाज़ार में गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा के समय बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत करवाया कि किसी भी प्रकार की आपदा में संयम के साथ कार्य करना चाहिए। लोगांे को बताया गया कि ऐसी परिस्थिति में घबराहट में भगदड़ न मचाकर एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सहायता के लिए 1077 टोल फ्री नम्बर पर जानकारी देनी चाहिए।
कलाकारों ने लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के समय बचाव के उपायों की जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर लोगों को हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री वितरित की गई।
.