चम्बा, (चुवाड़ी) अक्तूबर 23-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया । उन्होंने वर्ष भर बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए ।

कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बना रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को दूरदर्शी बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता में उल्लेखनीय सुधार होगा। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की यह पहल अत्यंत सार्थक सिद्ध होगी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए उन अभूतपूर्व निर्णयों का नतीजा है कि हिमाचल प्रदेश सहित चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मानकों पर खरे उतरे हैं ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में भटियात विधानसभा के समस्त गांवों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के सबसे दूरस्थ चक्की तथा रखेड़ गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने ये भी कहा कि रखेड़ गांव वासियों की चिर लंबित मांग को पूरा करते लगभग 9 किलोमीटर के इस संपर्क सड़क के निर्माण को लेकर वन अनुमति मामले (एफसीए) को स्वीकृति उपलब्ध करवा दी गई है तथा चक्की गांव को भी सड़क से जोड़ने के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है ।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण कर निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है क्षेत्र में दीर्घकालिक आवश्यकता के दृष्टिगत विद्युत,सिंचाई-पेयजल तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि झाजड़ी से लोहनी- बिहाली संपर्क मार्ग को चुवाड़ी सड़क से जोड़कर सैला से मथला तक विस्तार दिया जाएगा ।
साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कैथली से विलासपुर तथा जल्दा से जोत संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन समिति की मांग पर विद्यालय के भवन निर्माण का भी आश्वासन दिया
उन्होंने प्रबंधन समिति को भूमि स्थानांतरण मामला उपमंडल अधिकारी भटियात को प्रेषित करने को कहा । उन्होंने लोगों को विद्यालय परिसर से राजस्व विभाग के पटवार वृत कार्यालय को भी स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया ।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 तथा 11 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सदस्य निदेश मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, राज्य सहकारी बैंक राज कुमार चंबियाल, उपाध्यक्ष पंचायत समिति चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क,
उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज चंदेल , वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन , राम पॉल ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।