पंचायती राज चुनावों से संबंधित रोस्टर फर्जी
जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक रोस्टर नही किया जारी —उपायुक्त
चम्बा, 25 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा पंचायती राज चुनावों से संबंधित रोस्टर पूरी तरह से फर्जी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक रोस्टर जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसी अप्रमाणिक सूचनाओं पर विश्वास न करें और केवल प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी को ही सही मानें।