चंबा, 25 अक्तूबर-लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विधायक चम्बा नीरज नैय्यर, विधायक भरमौर डॉ जनक राज, विधायक डलहौज़ी डीएस ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है जिसके लिए प्रशासन, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां आवश्यक सुरक्षा संकेतक, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए तथा विभागों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी दायित्व नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है जिसके लिए जनसहयोग आवश्यक है।
सांसद ने यह भी कहा कि विद्यालयों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं ताकि युवा पीढ़ी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति संवेदनशील बने।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित मैहरा, एडीएम कुलवीर सिंह राणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड राजीव ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।