भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल परियोजना के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर 24 जनवरी: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति एवं विभिन्न मुद्दों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेल परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन एसडीएम बिलासपुर डाॅ. राजदीप सिंह ने किया तथा विभिन्न मुद्दों को चर्चा के लिए बैठक में रखा।
इस दौरान उपायुक्त ने रेल परियोजना के निर्माण कार्य से जुड़ी सभी कंपनियों को निर्देश दिए कि उनके यहां कार्यरत प्रत्येक श्रमिक को अनिवार्य रूप से बीमा कवर प्रदान किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में श्रमिकों के परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

==============================================

प्रोटेक्टिव एजिंग कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम घुमारवीं की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बिलासपुर 24 जनवरी: प्रोटेक्टिव एजिंग कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें स्वास्थ्य जांच एवं देखभाल, आजीविका सशक्तिकरण, डिजिटल सशक्तिकरण, अंतर-पीढ़ीगत सहभागिता तथा जन-जागरूकता प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय घुमारवीं में “प्रोटेक्टिव एजिंग (संरक्षित वृद्धावस्था)” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी सहभागी विभागों एवं गैर-सरकारी संगठनों से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सुरक्षा एवं कल्याण हेतु संचालित कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
एसडीएम ने बताया कि इंटर-जनरेशन बॉन्डिंग कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक “ग्रैंडपेरेंट्स के साथ सेल्फी”, छठी से आठवीं कक्षा तक विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, नवीं से जमा दो तक विषय आधारित क्विज प्रतियोगिता, महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों में टॉक एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन गतिविधियों को सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय घुमारवीं सहित अन्य संस्थानों में प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी घुमारवीं अभिषेक शर्मा ने बताया कि विकास खंड घुमारवीं की पंचायतों में “निर्मित पंचवटी” स्थलों पर भी इंटर-जनरेशन बॉन्डिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, बिलासपुर अमित कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी रमेश कुमार नड्डा के अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।