ऊना में मिशन मोड में आगे बढ़ रहा सीएम सुक्खू का ‘अपना विद्यालय’ कार्यक्रम
खुद उदाहरण प्रस्तुत कर राह दिखा रहे डीसी जतिन लाल, स्कूलों में बच्चों के बीच बिता रहे समय
अधिकारियों को निर्देश..स्कूलों में नियमित समय दें, बच्चों से संवाद करें


ऊना, 24 जनवरी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी पहल ‘अपना विद्यालय - हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम’ ऊना जिले में मिशन मोड में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उपायुक्त जतिन लाल की सतत मॉनिटरिंग और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से सरकारी विद्यालयों में न केवल शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हुआ है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, लक्ष्य-बोध और आगे बढ़ने की ठोस प्रेरणा भी विकसित हो रही है।

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की मूल भावना अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता और नियमित संवाद के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक एवं प्रेरणात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है। ताकि विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले, ज्ञान का सार्थक आदान-प्रदान हो, विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके और आवश्यक सुविधाओं के विकास को गति मिले।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने गोद लिए गए विद्यालयों में नियमित समय दें और विद्यार्थियों से निरंतर जुड़ाव बनाए रखें।

*पहले चरण में गोद लिए 83 सरकारी स्कूल

जतिन लाल ने बताया कि ‘अपना विद्यालय- हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम’ के अंतर्गत ऊना जिले में प्रथम चरण में 83 सरकारी विद्यालयों को शामिल किया गया है। विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालय गोद लिए गए हैं।

बता दें, उपायुक्त ऊना ने स्वयं जिले के चार सरकारी विद्यालय गोद लिए हैं, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां, बंगाणा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा, अम्ब शामिल हैं। वे इन विद्यालयों में नियमित रूप से जाकर विद्यार्थियों से संवाद करते हैं और अन्य गोद लिए गए विद्यालयों का भी समय-समय पर निरीक्षण कर फीडबैक लेते हैं।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ऊना, एडीसी, एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी भी अपने-अपने गोद लिए गए विद्यालयों में नियमित रूप से पहुंचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

*करियर गाइडेंस से लेकर व्यक्तित्व विकास तक मिल रहा सहयोग

गोद लिए गए विद्यालयों में अधिकारी अपनी विशेषज्ञता के अनुरूप करियर गाइडेंस, व्यक्तित्व विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी, पढ़ने-लिखने की आदत विकसित करने तथा सकारात्मक जीवन दृष्टि जैसे विषयों पर विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं। साथ ही विद्यालयों की आवश्यकताओं के अनुरूप लाइब्रेरी, आईसीटी सुविधाएं, खेल गतिविधियां और अन्य आधारभूत संसाधनों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।

*विद्यालयों में समय देकर बच्चों के सपनों को संबल दे रहे हैं उपायुक्त

गौरतलब है कि उपायुक्त जतिन लाल गोद लिए गए विद्यालयों में नियमित रूप से विजिट कर विद्यार्थियों के साथ समय बिताते रहे हैं। वे बच्चों को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा निरंतर परिश्रम के लिए प्रेरित करते हैं। एक अवसर पर उन्होंने छात्राओं के साथ मिड-डे मील का भोजन भी साथ बैठकर किया। यह पहल भावनात्मक जुड़ाव को सुदृढ़ करने के साथ साथ विद्यार्थियों में प्रशासन के प्रति सीधा और आत्मीय संबंध विकसित करने का भी सशक्त माध्यम बनी।

*'ट्रू स्पिरिट' में धरातल पर उतर रहा सीएम का विज़न

उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की शिक्षा के प्रति संवेदनशील सोच को इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रू स्पिरिट में धरातल पर उतारा जा रहा है। आगामी चरणों में और अधिक विद्यालयों तथा अधिकारियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
====================================
ऊना में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

26 जनवरी को छात्र स्कूल ऊना में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

ऊना, 24 जनवरी. ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि होंगे। वे 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसे लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक तकनीकी शिक्षा मंत्री ऊना में जबकि स्वास्थ्य मंत्री अब ऊना की बजाय सोलन में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं, उपायुक्त जतिन लाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 26 जनवरी को प्रातः 10:45 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे प्रातः 11 बजे छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ध्वज फहराने के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च-पास्ट की सलामी ग्रहण करेंगे तथा जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह की परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ-साथ एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा नाट्य दलों द्वारा देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता पर कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
जतिन लाल ने कहा कि समारोह में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग स्कूल सहित स्वास्थ्य, आयुष, कृषि, बागवानी, रेड क्रॉस, सामर्थ्य, पशुपालन तथा मत्स्य पालन विभाग से जुड़ी झांकियां शामिल होंगी।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ स्टॉल और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिले से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सेना के जांबाजों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।


जतिन लाल ने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समारोह स्थल पर ईट राइट मेले की तर्ज पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों में सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह भी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विभाग भी अपनी योजनाओं और उत्पादों के स्टॉल लगाएंगे।

उपायुक्त ने जिला वासियों से बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को सामूहिक उत्साह, गरिमा और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया है।
=======================================
डीसी ने आपदा मित्रों को भेंट की आपातकालीन प्रतिक्रिया किट
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे प्रशिक्षित ‘आपदा मित्र’

ऊना, 24 जनवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना, जतिन लाल ने आज(शनिवार) को अपने चैम्बर में 50 प्रशिक्षित आपदा मित्रों को आपातकालीन प्रतिक्रिया किट भेंट की। साथ ही, उन्होंने प्रशिक्षित आपदा मित्रों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
बता दें, इन 50 प्रशिक्षित आपदा मित्रों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में शामिल गया है ताकि उन्हें भविष्य में आपदा प्रबंधन से जुड़ी सेवाओं के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और अधिक से अधिक स्वयंसेवकों को जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित आपदा मित्र/युवा आपदा मित्र स्वयंसेवक योजना के तहत पूरे देश के 350 चयनित जिलों में आपदा मित्र स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करना तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दक्ष बनाना है।
-0-

--