नई दिल्ली:17.12.25-हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गत सायं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर दोनों नेताओं में संसदीय प्रणाली, विधायी कार्यों, भविष्य में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलनों तथा जोन स्तर के राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ सम्मेलनों पर गहन तथा विस्तृत चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान लोक सभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए पठानियां ने कहा कि तपोवन धर्मशाला में 8 बैठकें आयोजित कर हि0प्र0 विधान सभा द्वारा एक कैलेण्डर वर्ष के लिए निर्धारित 35 बैठकें पूर्ण की हैं। उन्होने कहा कि हमने इस कैलेण्डर वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा शीतकालीन सत्र में 8 बैठकें आयोजित की हैं। पठानियां ने कहा कि तीनों सत्रों को मिलाकर सदन में कार्य उत्पादकता 98 प्रतिशत के लगभग रही है जो माननीय सदस्यों, पक्ष तथा प्रतिपक्ष की संसदीय प्रणाली के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

तपोवन में आयोजित शीतकालीन सत्र बारे ओम बिरला को अवगत करवाते हुए पठानियां ने कहा कि 8 दिनों की बैठकों के दौरान 1699 स्कूली छात्र – छात्राओं ने दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही को देखा जो सुदृढ़ लोकतन्त्र का आधार है तथा युवा पीढ़ी भी जहाँ संसदीय प्रणाली में रूचि ले रही है वहीं विश्व भर में हमारी लोकतान्त्रिक प्रणाली की लोक प्रियता बढ़ती जा रही है।

इस अवसर पर दोनों दिग्गजों के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 से 25 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन तथा सम्मेलन में चर्चा के लिए लाए जाने वाले विषयों सहित देश व प्रदेश के कई सामाजिक तथा प्रशासनिक विषयों पर भी चर्चा की गई।