श्री श्याम जी के भजनों के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं की आरती व भजनों को इस पुस्तक में प्रकाशित किया गया है- बजरंग गर्ग

भजनों की पुस्तक सभी मंदिर, धार्मिक संस्थाओं व श्याम मंडलों के पास रखी जाएगी- बजरंग गर्ग

हिसार, 17.12.25- श्री श्याम भजन गंगा पुस्तक का विमोचन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने किया। जिसमें भारी संख्या में शहर के सामाजिक व धार्मिक लोगों ने भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पुस्तक का विमोचन करने के उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है कि श्री श्याम भजन गंगा 130 पन्नों की पुस्तक का विमोचन किया गया है। इससे पहले भी लेखक सुरेंद्र कुमार सिंगला दुर्जनपुरिया के द्वारा दो बार पुस्तक निकल चुके हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि इस पुस्तक में श्री श्याम जी के भजनों के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं की आरती व भजनों को इस पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। यह भजनों की पुस्तक सभी मंदिर, धार्मिक संस्थाओं व श्याम मंडलों के पास रखी जाएगी।

समारोह में पुस्तक के लेखक सुरेंद्र कुमार सिंगला ने मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग व अन्य अतिथियों को शाल ओड़ा कर सम्मानित किया और सुरेंद्र कुमार सिंगला ने कहा कि अनेकों सालों से श्री श्याम बाबा जी के भजन कीर्तन में जागरण में गा रहा हूँ। मैं जनता के सहयोग से व गुरु जी के प्रेरणा से श्री श्याम बाबा के आशीर्वाद से मैंनें तीसरी पुस्तक निकली है। जो पुस्तक देश के कौने-कौने में जाती है। समारोह में श्री श्याम भगत राम सिंह सोनी ने कहा कि इस पुस्तक का धर्म प्रेमियों को श्याम बाबा के मधुर भजन सुनने को मिलेंगे।

इस अवसर पर जय श्री श्याम मंडल का प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी, नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, राम सिंह सोनी, रमेश लोहिया, ओम प्रकाश असीजा, ऋषिराज गर्ग, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल, एडवोकेट नवीन जैन, शिवकुमार गोयल, डॉ के के वर्मा, कमल गोयल, मंगत मित्तल, सुरेंद्र गर्ग, राम अवतार सिंगला, यशपाल सिंह, आजाद सिंह चौहान, प्रवीण अग्रवाल, निरंजन गोयल, पवन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।