सोलन- दिनांक 17.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने और युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दूर-दराज ग्राम पंचायत बायला की राजकीय उच्च पाठशाला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

विधायक ने इससे पूर्व राजकीय उच्च विद्यालय बायला परिसर में 08 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित परीक्षा हॉल का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चिट्टे के विरुद्ध व्यापक अभियान आरम्भ किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और चिट्टे की समस्या को दूर करने में सहायक बनें।
संजय अवस्थी ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जहां छात्रों के परिश्रम का प्रतिफल उन्हें प्रदान करता है वहीं सभी छात्रों को दृढ़ निश्चय के साथ अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी आवश्यक है। छात्रों को नैतिक मूल्यों का ज्ञान प्रदान करने में अध्यापक व अभिभावक का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि छात्रों को देश व प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू करवाएं ताकि संस्कृति से प्रेरणा लेकर छात्र भविष्य में उत्तरदायी नागरिक बनकर देश व प्रदेश को आगे ले जाने में सहायक बनें।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए हैं। राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना होने से प्रदेश के छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने परगना रामपुर में सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम सम्बद्ध राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल आरम्भ करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी में कृषि, बागवानी एवं दुग्ध उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार ने दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की है एवं इसे और अधिक बढ़ाने के विषय में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार यथा सम्भव प्रयास कर रही है। इसी दृष्टिकोण से प्राकृतिक खेती से उगाई जाने वाली मक्की, गेहूं व हल्दी के समर्थन मूल्य में आशातीत वृद्धि की गई है।
विधायक ने इस अवसर पर छात्रों से आग्रह किया कि कृषि, बागवानी एवं दुग्ध उत्पादन के सम्बन्ध में आधुनिक जानकारी प्राप्त करते रहें। भविष्य में यह क्षेत्र युवाओं के लिए रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए बेहतर साधन बनेंगे।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
संजय अवस्थी ने राजकीय उच्च पाठशाला बायला के नवनिर्मित परीक्षा हॉल में आवश्यक संरचना एवं सुरक्षा दीवार लगाने के लिए 03 लाख रुपए तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बायला के भवन की मुरम्मत के लिए 04 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2100 रुपये देने की घोषणा भी की।
राजकीय उच्च विद्यालय बायला के मुख्याध्यापक सुन्दर सिंह ठाकुर ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
संजय अवस्थी ने तदोपरांत ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना व प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कुमार विक्की, ग्राम पंचायत बायला की प्रधान रचना देवी, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कौशल, ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान करमचंद, ग्राम पंचायत बायला के उप-प्रधान नरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत बदोखरी के उप प्रधान रणजीत सिंह, नारायण दत्त शास्त्री, दलीप कुमार, दाता राम, अमर चन्द, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन धैर्य शर्मा, तहसीलदार रामशहर डॉ. अभिषेक ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता परबर सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।