शहीद स्मारक में 1971 युद्ध की स्मृति में 54वां विजय दिवस समारोह आयोजित
शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि, वीर नारियों को किया गया सम्मानित
विजय दिवस जैसे आयोजनों में वीर नारियां ही होनी चाहिए मुख्य अतिथि: अपूर्व देवगन
मंडी, 16 दिसम्बर। मंडी शहर के इंदिरा मार्केट स्थित शहीद स्मारक में जिला प्रशासन, सैनिक कल्याण विभाग, जिला पूर्व सैनिक लीग तथा डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 1971 भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में 54वां विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन, वीर नारियों, पूर्व सैन्य अधिकारियों, जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्थानीय नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर 1971 युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को स्मरण किया गया।
समारोह में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों विशन देवी पत्नी शहीद सिपाही जय सिंह, चिंता देवी पत्नी शहीद सिपाही किशन चंद, निर्मला देवी पत्नी शहीद नायक अमर सिंह, कृष्णा देवी पत्नी शहीद सिपाही नरोत्तम राम, तुलसी देवी पत्नी शहीद लांस नायक महंत राम, विमलकांत पत्नी शहीद सिपाही कृष्ण चंद तथा विमला कुमारी पत्नी शहीद सिपाही खूब राम को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि विजय दिवस जैसे आयोजनों में वीर नारियों को मुख्य अतिथि का सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि वास्तविक सर्वोच्च बलिदान उन्हीं परिवारों ने दिया है। इसी भावना के तहत उन्होंने स्वयं दूसरी पंक्ति में बैठकर यह संदेश दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में वीर नारियों को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे केवल सहयोगी की भूमिका में हैं और आगे भी उनका स्थान इसी प्रकार रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि आज देश जिस शांति, सुरक्षा और विकास के वातावरण में आगे बढ रहा है, वह सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। 1971 के युद्ध में मंडी जिले के 21 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों की सेवा और बलिदान के कारण ही आज देशवासी बिना भय के स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं। उन्होंने समस्त जिला वासियों की ओर से वीर नारियों और वीर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि 16 दिसंबर को 1971 भारत-पाक युद्ध की विजय के 54 वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि युद्ध 3 से 16 दिसंबर 1971 तक चला और केवल 14 दिनों में भारतीय सेना ने सुनियोजित रणनीति के साथ निर्णायक विजय प्राप्त की। 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान को आजादी मिली, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। इस युद्ध में देश के 3845 वीर सैनिक शहीद हुए, जिनमें प्रदेश के 190 और मंडी जिले के 21 जवान शामिल थे।
जिला पूर्व सैनिक लीग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन हेत राम शर्मा ने कहा कि छोटा राज्य होने के बावजूद प्रदेश को चार परमवीर चक्र प्राप्त होने का गौरव हासिल है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले के सूबेदार कांशी राम को 1962 के युद्ध में महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।
समारोह में नगर निगम महापौर वीरेन्द्र भट्ट, एसडीएम मंडी सदर रूपिन्द्र कौर, आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, राज्य सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, कर्नल केके मल्होत्रा, कर्नल एमके मंडयाल, कर्नल भीम सिंह, कर्नल हरिश वैद्य, कर्नल प्रताप, कर्नल वीरेंद्र तपवाल, कर्नल जेसी सैनी, जिला पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन कश्मीर सिंह, सचिव कैप्टन हेतराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी तथा डिफेंस वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा ठाकुर सचिव सरिता गुलेरिया, कुसुम सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहीं।
===========================================
सौलीखड्ड सहकारी बैंक शाखा ने सौंपा 2 लाख का बीमा क्लेम
मंडी, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सौलीखड्ड शाखा ने दुर्घटना में दिवंगत खाताधारक पवन सिंह के परिजनों को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की। यह राशि मृतक की पत्नी बिंद्रा देवी को सौंपी गई।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक धनेश्वरु देवी और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कर बीमा क्लेम समय पर पीड़ित परिवार तक पहुंचाने में तत्परता दिखाई। पवन सिंह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हुए थे, जिसके अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है।
बीमा राशि प्राप्त होने पर परिजनों ने बैंक प्रबंधन, शाखा कर्मचारियों और केंद्र सरकार की इस जनहितकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि वे बैंक में खाते खुलवाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ें, ताकि भविष्य में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
==========================================
21 दिसम्बर को सघन पल्स पोलियो अभियान, 63 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
एक भी बच्चा न छूटे, शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें : उपायुक्त
मंडी, 16 दिसम्बर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अभियान के अंतर्गत जिला मंडी में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 63783 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले भर में 1103 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 4454 बूथ टीम सदस्य तथा 228 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। जो बच्चे 21 दिसम्बर को खुराक लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसम्बर को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन-आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, तभी शत-प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी आबादी तथा झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने में सहयोग करने को कहा। उपायुक्त ने एचआरटीसी को निर्देश दिए कि 21 दिसम्बर को यदि किसी बस में 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चा यात्रा कर रहा हो, तो सड़क किनारे स्थापित पोलियो बूथ पर बस रोककर उसे पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, आयुष, शिक्षा विभाग और शहरी निकायों से अभियान के दिन अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का आग्रह किया।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि 21 दिसम्बर को 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाएगी, भले ही बच्चे को एक दिन पहले ही पोलियो अथवा कोई अन्य नियमित टीकाकरण किया गया हो। उन्होंने कहा कि इससे मजबूत हार्ड इम्यूनिटी विकसित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2011 के बाद देश में पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में इस अभियान में सभी की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मार्च 2024 में संभावित 67725 बच्चों के मुकाबले 70584 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी।
बैठक में आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरिंदम रॉय, जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेश कुमार, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी एलडी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवनेश महंत , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजय बदरेल, सभी बीएमओ सहित पुलिस, शिक्षा, एचआरटीसी, पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=======================================
पुरानी मंडी में नो पार्किंग जोन को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने जारी की प्रारूप अधिसूचना
मंडी, 16 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पुरानी मंडी क्षेत्र में त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप स्थित वर्तमान पार्किंग स्थल से शीला माता मंदिर तक के मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित करने के संबंध में प्रारूप अधिसूचना जारी की गई है। यह मार्ग लगभग 82.80 मीटर लंबा है और अत्यधिक तंग होने के कारण यहां वाहनों की पार्किंग से यातायात में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही थी।
जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया था। इसके अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम मंडी तथा थाना प्रभारी, पुलिस थाना सदर ने भी इस मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने की संस्तुति की थी।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रारूप अधिसूचना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो वह अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से एक माह के भीतर अपनी लिखित आपत्ति जिला दण्डाधिकारी कार्यालय मंडी में प्रस्तुत कर सकता है। प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के उपरांत अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जाएगा।