नीलोखेड़ी, 10.12.25- हर घर में पोषण वाटिका स्थापित करने की आवश्यकता पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, रसायन-मुक्त फल–सब्जियां और पोषक आहार से ही बेहतर इम्युनिटी संभव है, जिसका महत्व कोविड-19 महामारी ने स्पष्ट कर दिया।
डॉ. चौहान ने प्रतिभागियों को अपने घरों में पोषण वाटिका बनाने तथा एक-एक गांव चुनकर वहां प्रत्येक परिवार तक इस पहल को पहुंचाने का संकल्प दिलाया। प्रशिक्षण में कृषि पोषण उद्यान, मोरिंगा रोपण और उन्नति योजना से जुड़े विषयों पर छह जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम समन्वयक संदीप भारद्वाज ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राकृतिक खेती, पोषण संवर्धन और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। यह प्रयास स्वस्थ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेगा भी।
इस अवसर पर गुरबिंदर सिंह, कंसल्टेंट, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद, गुरमीत सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सौरभ खुराना एबीपीओ उकलाना, मनीषा देवी एबीपीओ रेवाड़ी, मनोज कुमार एबीपीओ हिसार सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।