शाहपुर, 10 दिसम्बर-शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकण्डी में लगभग 88 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हिमाचल सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार ठोस कदम उठा रही है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, शिक्षक भर्ती, पाठ्यक्रम सुधार तथा कलस्टर प्रणाली जैसे नवाचारों से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।
रौण सड़क का शिलान्यास — 300 आबादी को मिलेगा लाभ
उपमुख्य सचेतक ने बताया कि बोह पंचायत के दुर्गम गांव रौण की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा कर दिया गया है। 88 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग 300 लोगों को यातायात सुविधा मिलेगी।
लाम गांव की सड़क का लोकार्पण
उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपये से निर्मित जीप योग्य लाम सड़क का लोकार्पण कर दिया गया है, जिससे गांव के करीब 25 परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके अतिरिक्त घरौली गाँव के लिए 5 लाख रुपये से बने इंटरलॉक टाइलयुक्त मार्ग को भी जनता को समर्पित किया गया।
8 लाख के अतिरिक्त कमरे जनता को समर्पित
विधायक ने विद्यालय में 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बच्चों को बैठने हेतु 150 डेस्क देने की घोषणा की ।
मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने वर्षभर शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रधानाचार्य वचन सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मुख्यातिथि का स्वागत किया।
एसएमसी प्रधान ओम ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, सहायक अभियंता जलशक्ति जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण नितेश,जेई ग्रामीण विकास राजीव, बीईईओ मिनटों देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, जिप सदस्य रितिका शर्मा, पंचायत प्रधान सपना, उपप्रधान पप्पू, उपप्रधान रूलेड ओम, पूर्व बीडीसी अक्षय, प्रधान धारकण्डी क्षेत्र शशी शर्मा, प्रताप जरियाल,सुदेश राणा, जोधा राम सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
--