उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दूरसंचार नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों के साथ की बैठक

सेवा प्रदाताओं को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

आपदा की दृष्टि से वैकल्पिक नेटवर्क व्यवस्था के लिए तैयार होगी कार्य योजना

चंबा, नवंबर 19-जिला चंबा में दूरसंचार नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दूरसंचार मंत्रालय के तहत हिमाचल प्रदेश एलएसए कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक की।

बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार (एलएसए हिमाचल) अनिल कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में गत मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित दूरसंचार नेटवर्क, वर्तमान चुनौतियों, तथा भविष्य में निर्बाध दूरसंचार सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

मुकेश रेपसवाल ने जिले में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को आवश्यक समन्वय एवं हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने बैठक में दूरसंचार कनेक्टिविटी के लिए सर्वेक्षण कार्यों से छूटे गांवों में सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विस्तृत चर्चा के पश्चात संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीम) को ऐसे गांवों की पहचान कर उनकी सूची उपलब्ध करवाने को कहा।

बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि आपदा की स्थिति में संचार तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों का प्रमुख आधार होता है।

उन्होंने जिला चंबा के चुनौतीपूर्ण भू-भाग को ध्यान में रखते हुए सभी दूरसंचार कंपनियों को वैकल्पिक नेटवर्क व्यवस्था के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में मिशन उत्कर्ष, भारत संचार निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही 4 जी सैचुरेशन परियोजना, भारत नेट परियोजना इत्यादि पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, विभिन्न उप मंडल अधिकारी नागरिक वर्चुअल रूप से जुड़े ।

उप महानिदेशक दूरसंचार सीवी सिंह, संतोष कुमार,सहायक महानिदेशक नीरज कुमार, निदेशक राजेंद्र कुमार सहित दूरसंचार कंपनियों के प्रभारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।