आईआरसीए हमीरपुर में भी मनाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ

हमीरपुर 19 नवंबर। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 में स्थित गुंजन संस्था के इंटीग्रेटड रिहेबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (आईआरसीए) यानि एकीकृत नशा उपचार केंद्र में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गूंजन संस्था के पदाधिकारियों, आईआरसीए के स्टाफ और यहां उपचाराधीन युवाओं के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन आईआरसीए हमीरपुर के संचालक ने बताया कि इस कार्यक्रम में नशा निवारण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं और नशे के उन्मूलन की शपथ भी ली गई।
कार्यक्रम में सोसाइटी ऑफ हिल्ली वेलफेयर के काउंसलर, सोशल वर्कर और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

==============================

पंडोह–बग्गी टनल बंद होने से पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ा,

समय-समय पर खुलेंगे डैम के स्पिलवे गेट
पंडोह डैम के नीचे ब्यास नदी किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें

मंडी, 19 नवम्बर। पंडोह डैम में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्पिलवे गेटों को आवश्यकता अनुसार समय-समय पर खोला जाएगा। यह जानकारी पंडोह स्थित इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिवीजन, बीबीएमबी के अधिशासी अभियंता संतोष राणा ने दी। उन्होंने बताया कि पंडोह-बग्गी टनल प्रशासनिक कारणों से बंद होने के चलते जलाशय में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अतिरिक्त जल को सुरक्षित रूप से छोड़ना आवश्यक हो गया है।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि राहगीरों, मछुआरों, ग्रामीणों और नदी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। स्पिलवे गेट खोले जाने पर ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, ऐसे में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।

उन्होंने अपील की कि नदी किनारे कार्य करने वाले लोग, पशुपालक तथा यात्री किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। उनके अनुसार बांध प्रबंधन जलस्तर की लगातार निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत गेट संचालन किया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ने मंडी, कांगड़ा तथा हमीरपुर जिलों के उपायुक्तों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सावधानी और जागरूकता सुनिश्चित करें।
======================================
नवोदय विद्यालय के कक्षा छः के प्रवेश पत्र बेवसाईट पर जारी
धर्मशाला, 19 नवंबरः जवाहर नवोद्य विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि कक्षा छः में प्रवेश के लिये जेएनवीएसटी-2026 के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र अब नवोद विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard पर उपलब्ध हंै। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी अभिभावकों, विद्यालयों तथा विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि सभी पंजीकृत विद्यार्थी दिनांक 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड कर लें।

================================================

गांव घिउण धार में राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने लगाया जागरूकता शिविर
ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा योजनाओं की दी जानकारी

रिवालसर(मंडी), 19 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की रिवालसर शाखा ने आज गांव घिउण धार में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के साथ जीवन और दुर्घटना बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी देना था।

शाखा प्रबंधक जयदेव कुमार तथा राजकुमार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलने वाले बीमा कवरेज के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

बैंक कर्मियों ने इन योजनाओं की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, लाभ तथा दावा निपटान से संबंधित सभी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया। डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेनदेन और वित्तीय साक्षरता के महत्व पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रश्न पूछे।

बैंक टीम ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।
==============================
यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका
24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन
धर्मशाला, 19 नवम्बर: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा संयुक्त अरब अमीरात यूएई में नून फूड एलएलसी के लिए डिलीवरी राइडर्स की रिक्तियों हेतु भर्ती जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से की जा रही है। इन पदों हेतु मासिक वेतन 2500 दिरहम, कमीशन, टिप्स के साथ 70 हजार से एक लाख रुपये को वेतन दिया जाएगा और सप्ताह में 6 दिन सुबह शाम की शिफ्ट 10 घंटे की रहेगी। इन पदों हेतु केवल पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है साथ ही बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। फ्रेशर या अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं तथा आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले आवेदक के चेहरे व गर्दन पर किसी तरह का टैटू न बना हो । आवेदक रंग अंधता से ग्रसित न हो आवेदक को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। आवेदक के पास गियर वाली मोटर साइकिल का कम से कम अगले एक वर्ष का वैध लाइसेंस होना चाहिए। आवेदकों को यूएई लाइसेंस उनकी तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5500 दिरहम चयनित उम्मीदवार के वेतन में से ईएमआई के माध्यम से काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैध पासपोर्ट के बिना अभ्यर्थियों को भर्ती अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 लिंक में दिए गए गूगल फाॅर्म पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करना होगा जोकि अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि को अब बढ़ा कर 22 नवम्बर से 24 नवंबर, 2025 कर दिया गया
है। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रुपये 35 हजार 400 रुपये जीएसटी और 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर 01892224892 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।

===========================================

29 नवम्बर को निर्धारित वाहन पासिंग एवं ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट रद्द

धर्मशाला, 19 नवम्बर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, धर्मशाला ने आज यहां जानकारी दी है कि 29 नवम्बर 2025 को जोेरावर स्टेडियम में आयोजित होने वाली वाहन पासिंग तथा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट प्रक्रिया को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नई तिथि और कार्यक्रम की जानकारी शीघ्र ही विभाग द्वारा जारी की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने आम जनता से सहयोग हेतु अपील की है और कहा कि आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया जल्द पुनः निर्धारित की जाएगी।

--