बिलासपुर 15 नवम्बर: जल तरंग जोश महोत्सव का आयोजन आगामी 21 से 23 नवंबर तक गोविंद सागर झील क्षेत्र में किया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने की। बैठक में महोत्सव की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, प्रचार-प्रसार और आयोजन से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी तैयारी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं, ताकि महोत्सव में आने वाले पर्यटकों और प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि महोत्सव के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जल तरंग जोश महोत्सव के बैनर जिला के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन की जानकारी मिले। इसके अतिरिक्त उन्होंने झील के आस-पास सफाई व्यावस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में छह वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किए जाएंगे और इन प्रतियोगिताओं में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी जाएंगी। समीक्षा बैठक में महोत्सव से जुड़ी विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी-अपनी तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रेड क्रॉस मेला, स्थानीय आजीविका मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिनमें स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित होंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 18 नवंबर से पहले तैयार कर लिया जाए, ताकि आयोजन का सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सहायक उपायुक्त, एसडीएम सदर, एएसपी, बीडीओ के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।