चरखी दादरी, 14.11.25- बाल दिवस पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने चरखी दादरी स्थित हार्ट्रोन सेंटर का दौरा कर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और ‘अपना रेडियो’ स्टेशन की गतिविधियों का अवलोकन किया। गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों, वीर हकीकत राय और बंदा बहादुर के बच्चे के बलिदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय बालक हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा रहा है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, राष्ट्र प्रेम, ज्ञान और संस्कार अपनाकर देश को सशक्त बनाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया।

‘अपना रेडियो’ स्टेशन के अवलोकन के दौरान डॉ. चौहान ने रेडियो में बच्चों की बढ़ती रुचि की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो ग्रामीण विकास, जन जागरूकता और समाज सेवा का सशक्त माध्यम है, जो बच्चों को अपनी रचनात्मकता ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पर प्रीतम अचीना, डॉ ओमप्रकाश, मनीत, रोहित, अमित, दीपांशु, ज्योति, रीना, नीरू, पंकज, मोनिका आदि मौजूद रहे।