आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
अधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने पर दिया बल
चंबा, 28 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास से संबंधित मुख्य संकेतकों की प्रगति की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न इंडिकेटर्स की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
उन्होंने उप मंडल अधिकारी नागरिक तथा खंड विकास अधिकारी पांगी एवं तीसा को निर्देश दिए कि आकांक्षी उपमंडलों के लिए तय किए गए संकेतकों पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा बैठकों का आयोजिन किया जाए।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित मानक लक्ष्यों की प्राप्ति में पेश आ रही समस्या को जिला स्तर पर साझा किया जाए ताकि उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।
उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को गत माह के दौरान तय लक्ष्यों और अर्जित उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने विकासखंड तीसा एवं पांगी के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, शिक्षा, बाल -विकास तथा आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट बिंदुवार प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी- स्वास्थ्य कर्ण हितैषी, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार , ओएसडी शिक्षा उमाकांत सहित विभिन्न उपमंडलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।
===================================================
जिला में दूरसंचार सेवाओं के सुधार को लेकर बैठक आयोजित
उपयुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
4जी संतृप्ति परियोजना के कार्य में लाई जाए तेजी –उपायुक्त
चम्बा, 28 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिले में दूरसंचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा के लिए आज दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बैठक में जिले में दूरसंचार प्रदाताओं द्वारा 4जी और 5जी सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की व जिले के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने भारत संचार निगम द्वारा 4जी संतृप्ति परियोजना के अंतर्गत जिले में स्थापित किया जा रहे मोबाइल टावरों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा।
बैठक में भारत संचार निगम के अधिकारी ने बताया कि कल 114 मोबाइल टावरों में से 18 कार्यशील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 70 मोबाइल टावर स्थापित किए जा चुके हैं जिनकी टेस्टिंग जारी है। उन्होंने बताया कि 20 टावरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त ने गत मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा के चलते ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) टूटने के कारण बाधित हुई दूरसंचार सेवाओं के समाधान को लेकर दूरसंचार कंपनियों को वैकल्पिक उपाय अपनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि केवल ऑप्टिकल फाइबर पर निर्भर न रहकर 2जी माइक्रोवेव और सैटेलाइट लिंक जैसी तकनीकें भी स्थापित की जानी चाहिए।
उपायुक्त ने दूरसंचार प्रदाताओं से पावर ग्रिड इंडिया के ट्रांसमिशन संसाधनों के माध्यम से ओएफसी ले जाने का सुझाव भी दिया ताकि भूस्खलन या अन्य स्थिति में ओएफसी सुरक्षित रहे और संचार सेवाएं बाधित ना हों।
बैठक में उपायुक्त ने भारत नेट योजना के अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की।
तथा जल्द कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया।
बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपमंडलाधिकारी चम्बा प्रयांशु खाती, बीएसएनएल से राकेश पठानिया डेवलपमेंट इंजीनियर, रोशन लाल ठाकुर सहायक अभियंता सहित चंद्र भान यादव निदेशक ग्रामीण एचपी एलएसए, प्रिया शील गौतम महा प्रबंधक भारत नेट, कुलबीर सिंह अतरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, उपमंडलाधिकारी भटियात पारस अगरवाल व दूरसंचार प्रदाता जिओ, एयरटेल से अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।