सोलन -दिनांक 28.10.2025
‘झुको-ढको-पकड़ो’ व ‘रुको-झुको-पलटो’ का करें नियमित अभ्यास
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा के प्रति किया जागरूक
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध कलाकारों ने आज ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के बारे में जागरूक किया।
पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकारों ने अर्की बस अड्डे तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से अवगत करवाया कि उन आपदाओं के बारे में जानएि जो पहले भी आपके क्षेत्र में हो चुकी है और जानो-माल की हानि व स्थानीय समुदाय को प्रभावित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण व सरल उपाय जैसे भूकम्प के दौरान ‘झुको-ढको-पकड़ो’ और पहने हुए कपड़ों के आग पकड़ लेने पर ‘रुको-झुको-पलटो’ का नियमित अभ्यास करें।
पर्वतीय लोक कला मंच कसौली के कलाकारों द्वारा धर्मपुर तथा परवाणू में गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया कि आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, परंतु पूर्वाभ्यास से जानो-माल के नुकसान को न्यून किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए घरों में प्राथमिक उपचार किट रखे ताकि आपदा के उपरांत घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार दिया जा सके। इससे बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहुलियत होगी।
शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत दिग्गल और ग्राम पंचायत रामशहर में लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को अवगत करवाया गया कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही सभी तैयार करना सुनिश्चित बनाएं। आपदा किट, टॉर्च या रिचार्जेबल लाइट, प्राथमिक उपचार किट तथा सम्पर्क सूची एकत्रित कर रखें और परिवार के सभी सदस्यों को इससे अवगत करवाएं ताकि आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
इस दौरान लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुमती के प्रधान योगेश गौतम, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन ठाकुर, ग्राम पंचायत रामशहर के प्रधान कृष्णा, ग्राम पंचायत रामशहर के उप प्रधान हेमराज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्यामलाल, गौरव भंडारी, हिमेश कुमार, राकेश कुमार, नारायण दत्त, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती के प्रधानाचार्य, अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------
31 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू प्रथम नम्बर को
मैसर्ज़ वर्मा सन्स ज्वैलर्स चौक बाजार सोलन में 21 पद व जेएम लैबोरेटरीज सोलन में हेल्पर के 10 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू प्रथम नवम्बर, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजूएट, पोस्ट ग्रेजूएट तथा आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए शस्त्र लाइसेंस होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में प्रथम नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।