उपायुक्त ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में मिड-डे मील व्यवस्था का किया निरीक्षण
छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन, गुणवत्ता और स्वाद का लिया अनुभव
ऊना, 28 अक्तूबर। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज(मंगलवार) को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना का दौरा कर सरकार द्वारा संचालित मिड-डे मील योजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने न केवल विद्यार्थियों को परोसे जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा मात्रा की गहनता से जांच की, बल्कि छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया और स्वयं भोजन की गुणवत्ता व स्वाद का अनुभव लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई की साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा मिड-डे मील वर्करों के प्रयासों की सराहना भी की।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जतिन लाल ने इस विद्यालय को “अपना विद्यालय” योजना के अंतर्गत गोद लिया है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए मिड-डे मील हेतु डाइनिंग हॉल का निर्माण किया जाए ताकि छात्राएँ स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण में भोजन कर सकें।
इस पर प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमान (एस्टीमेट) तैयार कर लिया गया है। साथ ही, विद्यालय की छात्राओं ने भी उपायुक्त को बताया कि विद्यालय में उन्हें प्रतिदिन पौष्टिक और स्वस्थ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
छात्राओं से संवाद कर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों की ली जानकारी
इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके अध्ययन, भविष्य की योजनाओं और करियर विकल्पों के बारे में चर्चा की तथा उन्हें प्रेरणादायक सुझाव दिए। उपायुक्त ने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली की सराहना की।
इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा और शारीरिक शिक्षा अध्यापक विनोद ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय आगामी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (गर्ल्स अंडर-19) की मेजबानी करेगा, जो जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों तथा 9 विशेष यूनिटों की टीमें भाग लेंगी।
इस अवसर पर मिड-डे मील इंचार्ज मैडम पल्लवी कौंडल, पूजा कौंडल सहित विद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
=============================================
वेट फार्मा लिमिटेड में भरे जाएंगे 10 पद, साक्षात्कार 30 को
ऊना, 28 अक्तूबर। मैसर्ज वैट्स फार्मा लिमिटेड द्वारा अकुशल श्रमिकों के 10 पदों हेतु 30 अक्तूबर को सुबह 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय हरोली में साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि इसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, आधार कार्ड, कार्यालय पंजीकरण कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 92186-83335 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।