सोलन,28.10.25- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने आज बद्दी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई।

संजीव कटवाल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का विचार अंग्रेजों से देश की आजादी का एक प्रमुख अभियान बना था। उसके बाद महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व अनेक महापुरुषों ने स्वदेशी के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया और समय-समय पर इस मुहिम का परिणाम भी मिला। । समय-समय पर स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया है लेकिन इस बार यह आह्वान आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है जिनपर देश के 140 करोड़ लोगों का भरोसा है। जब नेतृत्व पर भरोसा और विश्वास होता है तो जनता उस आह्वान को स्वीकारती है।
आज ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान देश के जन-जन का अभियान बना है। कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश ने जनता कर्फ्यू का पालन किया और एकजुट होकर ताली व थाली बजकर कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया था। यह एक नेता की विश्वसनीयता और भरोसे का परिणाम होता है।
संजीव कटवाल ने कहा कि आज हमारा देश तेजी से बदल रहा है। भारत के विकास की दिशा और दृष्टि दोनों में बड़ा परिवर्तन आया है। वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से लेकर अन्य रेल विकायस कार्यों तक, सड़क से लेकर हवाई अड्डों तक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जिस तेजी से विस्तार हुआ है, वह अभूतपूर्व है। वर्ष 2014 से पूर्व देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर केवल 2.5 लाख करोड़ रुपये ही खर्च होते थे लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 12.5 लाख करोड़ रुपये हर वर्ष खर्च किए जा रहे हैं। जब भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय होगा, तब ही हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2014 से पूर्व 11 वें स्थान पर थी, जो आज चौथे स्थान पर आ चुकी है और आने वाले दो वर्षों में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार चार वर्षों से सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, सुमित शर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, बलबीर, भरत उपस्थित रहें।