अग्रोहा धाम में धनतेरस पर हवन-पूजन व भंडारा लगाने के साथ-साथ अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाएगा- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में दीपावली पर 1008 मिट्टी के दीवे से पूजा व रंगोली बनाई जाएगी- बजरंग गर्ग

हिसार, 16.10.25- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। इस मीटिंग में धनतेरस पर 18 अक्टूबर का हवन-पूजन, भंडारे की तैयारी व 22 अक्टूबर का अन्नकूट का प्रसाद लगाने की तैयारी पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में धनतेरस पर हवन-पूजन व भंडारा लगाने के साथ-साथ अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाएगा। अग्रोहा धाम में दीपावली पर 1008 मिट्टी के दीये से पूजा व रंगोली बनाई जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी का देश में एकमात्र शक्तिपीठ बना हुआ है। धनतेरस व दीपावली के पावन पर्व पर धन, समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए पूजा की जाती है। जो हर साल कार्तिक माह की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इसलिए समुद्र मंथन में भगवान धन्वंतरि आयुर्वेदिक के देवता और देवी लक्ष्मी माता जी के प्रकट होने की मान्यता है। इसलिए इस दिन की विशेष पूजा की जाती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर, परिवार में सुख शांति बनी रहती है और दोनों हाथों से माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है।

श्री गर्ग ने देश व प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि अपने शहरों को साफ-सुथरा रखें और आतिशबाजी का कम से कम उपयोग करें ताकि प्रदूषण से राहत मिल सकें।इस अवसर पर दीपक गर्ग झज्जर वाले, एन के गोयल, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, सुरेन्द्र बागड़ी, सज्जन गुप्ता, राजेंद्र बंसल, अनिल सिंगला मंगाली वाला, यशपाल सिंगला, अजय सिंगला, अभिमन्यु बंसल, निरंजन गोयल, दुनी चंद गोयल, गजानंद गर्ग, बजरंग असरावां, पवन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।